दीवाली मनाकर लौटते कार में आग लगने से डॉ.संदीप की पत्नी और मां भी गंभीर झुलसी थीं
चंडीगढ़ 10 नवंबर। यहां तीन नवंबर की रात चंडीगढ़- अंबाला हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया था। जिसमें दीवाली मनाकर लौट रहे सैक्टर-7 निवासी डॉ.संदीप नसीयर की कार में भीषण आग लगी थी।
गौरतलब है कि शाहबाद के पास इस हादसे में डॉ. संदीप के साथ ही उनकी बेटियां परी 6 साल और खुशी 10 साल की की मौत हो गई थी। जबकि हादसे में उनकी पत्नी लक्ष्मी और मां सुदेश भी गंभीर घायल हो गई थीं। जानकारी के मुताबिक रविवार को पीजीआइ में इलाज के दौरान लक्ष्मी ने भी दम तोड़ दिया। रविवार को डॉ.संदीप और उनकी बेटियों की प्रार्थना सभा रखी गई थी। उनकी पत्नी लक्ष्मी की मौत होने की वजह से यह कार्यक्रम रद कर दिया गया। पूरे इलाके में माहौल ज्यादा गमगीन हो गया।
यहां बता दें कि डॉ. संदीप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थे। हादसे से दो हफ्ते पहले ही उन्होंने पीएचडी की डिग्री हासिल की थी। वे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर व राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू के काफी करीबी थे।