लुधियाना 5 जनवरी। लुधियाना नगर निगम के सीवरेज एंड वाटर सप्लाई विभाग के ओएंडएम (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) सेल के अफसरों पर जाली बिलों के आधार पर आठ करोड़ रुपए का घोटाला करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में शहर के सरकारी तंत्र से लेकर राजनीति में लगातार हलचल मची हुई है। क्योंकि कई नेताओं के करीबी भी इस घोटाले में शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं अब इस मामले के बाद सत्ताधारी पार्टी पर विपक्ष द्वारा आरोप लगाने शुरु कर दिए गए हैं। विपक्ष द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा खुद को ईमानदार और राज्य में भ्रष्टाचार खत्म करने के दावे किए जाते हैं। लेकिन आप सरकार के कार्यकाल में ही लगातार ऐसे घोटाले सामने आ रहे हैं। वहीं विपक्ष का कहना है कि अब देखना होगा कि खुद को ईमानदार बताने वाली आप सरकार के विधायकों द्वारा मामले में क्या एक्शन लिया जाएगा या इस मामले को भी दबा दिया जाएगा। इस घोटाले के बाद इसमें शामिल सरकारी तंत्र के अफसर लगातार एक दूसरे से बात करते नजर आए। वहीं जिन अफसरों की नाक तले यह घोटाला हुआ, वह भी इसमें पूछताछ कर जानकारी हासिल करते नजर आए।
निगम में लगातार तीसरा घोटाला हुआ उजागर
जानकारी के अनुसार इससे पहले नगर निगम में फर्जी मुलाजिम दिखाकर अफसरों द्वारा अपने खातों में करोड़ों रुपए सैलरी डालकर घोटाला किया गया था। जिसके बाद निगम में ही बिजली विभाग की पेडिंग पेमेंट अदा करने की एवज में घोटाला किया। अब यह तीसरा घोटाला उजागर हुआ है। हालांकि इसके अलावा भी कई ऐसे घोटाले सामने आ चुके हैं। लेकिन फिर भी सरकार इस पर रोक नहीं लगा पा रही।
सबसे मजबूत विपक्ष कांग्रेस, क्या करवाएंगी अफसरों पर एक्शन
बता दें कि लुधियाना में हाल ही में नगर निगम चुनाव हुए हैं। जिसमें लोगों द्वारा कांग्रेस को 30 सीटें दिलाई गई। कांग्रेस पार्टी सबसे ज्यादा सीटें लेने वाला विपक्ष बन चुकी है। अब देखना होगा कि जनता द्वारा कांग्रेस पर जो यकीन किया गया है, वह उनके भरोसे पर खरे उतरेगें या नहीं। वैसे भी करीब डेढ़ साल बाद विधानसभा चुनाव है। ऐसे में विपक्ष एक्टिव हो जाता है। जिसके चलते शहर की जनता को उम्मीद है कि कांग्रेस द्वारा अफसरों पर एक्शन करवाया जाएगा।
सीबीआई से करवाई जाएगी जांच
भाजपा के सीनियर नेता गुरदेव शर्मा देबी ने कहा कि नगर निगम में लगातार घोटाले कर अधिकारी करोड़ों रुपए अंदर कर रहे हैं। इस मामले समेत बाकी घोटालों की भी सीबीआई जांच करवाने की मांग की जाएगी। देबी ने कहा कि बुड्ढा दरिया साफ न होने पर जब विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा अपनी सरकार का ही नींव पत्थर तोड़ा गया था तो उन्होंने गोगी की तारीफ की थी। जिसके चलते वह उम्मीद करते हैं कि अब भी वह घोटालों के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
हाउस में उठाया जाएगा मुद्दा
वहीं कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान संजय तलवाड़ ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है। उनके पार्षदों की तरफ से निगम हाउस बनने पर सबसे पहले यहीं मुद्दा उठाया जाएगा। इस मामले में कार्रवाई करवाई जाएगी। सांसद राजा वड़िंग दिल्ली हैं। वह जल्द शहर आएंगे और उनकी तरफ से इस मामले में आवाज बुलंद की जाएगी। जनता के पैसे को इस तरह बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।
विधानसभा में मंगवाई जाएगी फाइल
हलका वेस्ट के विधायक और विधानसभा कमेटी के चेयरमैन गुरप्रीत गोगी ने कहा कि विधानसभा में इसकी फाइल मंगवाई जाएगी। इसकी पूरी जांच करवाई जाएगी। हमारे लिए यह एक आई ओपन है कि किस तरह इतनी बड़ी रकम के बिल पास हो गए। कमिश्नर सीधे बिल पास नहीं करता, नीचे सत्र के अफसर भी देखे जाएंगे कि कौन कौन शामिल है। पर्दे के पीछे खिलाड़ी कोई और भी हो सकता है। रही बात राजनेताओं को हिस्सा पहुंचने की तो मुझे एक चाय का कप भी नहीं मिला। इसकी भी जांच होगी।
लीडरशिप से की जाएगी बात
बीजेपी की महिला नेता सुनीता रानी ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए। जनता के पैसे को अफसर जेब में डाल रहे हैं। इस संबंधी बीजेपी की लीडरशिप से मीटिंग की जाएगी। लीडरशिप के मुताबिक ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
सीएम से की कार्रवाई की मांग
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सुशील राजू थापर ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है। इस पर आवाज उठाने की जरुर है। मामले संबंधी सीएम से कार्रवाई की मांग की गई है।