watch-tv

विधायक गोगी के निधन के बाद सदमे से उबरी उनकी पत्नी अब राजनीति में हुई सक्रिय, चर्चा – आप पार्टी हलका वेस्ट उप चुनाव में डॉ. बस्सी को उम्मीदवार कर सकती घोषित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 25 जनवरी। लुधियाना के विधानसभा हलका वेस्ट से पूर्व विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद उनकी पत्नी पूर्व पार्षद डॉ. सुखचैन कौर बस्सी गोगी सदमे से कुछ हद तक उबरी है। जिसके चलते उनकी और से पूर्व विधायक गोगी की तरह अपने हलके के लोगों की सेवा करनी शुरु कर दी है। डॉ. सुखचैन बस्सी की और से अपने घर पर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है, जबकि उनका हल भी कराया जा रहा है। इस संबंध में डॉ. बस्सी द्वारा सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। जिसमें वह लोगों की समस्याएं सुनती नजर आ रही है। वहीं हलके के लोग भी पहले की तरह अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं। वहीं डॉ. बस्सी के साथ शनिवार को विधायक अशोक पराशर पप्पी, पार्षद कपिल कुमार सोनू, बिट्‌टू भुल्लर समेत कई आप नेताओं द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी गई।

हलके को परिवार की तरह मानते थे गोगी
जानकारी के अनुसार स्वर्गीय गुरप्रीत गोगी द्वारा 2022 में कांग्रेस के दिग्गज नेता भारत भूषण आशु को हराकर जीत हासिल की थी। जनता द्वारा उन्हें भरपूर समर्थन दिया गया था। गोगी द्वारा अपने हलके को परिवार मानते थे। जिसके चलते हर समय लोगों की सेवा में लगे रहते थे। गोगी की हलके में अच्छी पकड़ थी जिसके चलते अब गोगी का परिवार हलके के लोगों की सेवा में फिर से सक्रिय हो गया है।

उप चुनाव में उम्मीदवार हो सकती हैं घोषित
जानकारी के अनुसार अगले छह महीने के अंदर अंदर विधानसभा हलका वेस्ट के उप चुनाव होने हैं। एसे में चर्चा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा गोगी परिवार को ही टिकट दी जाएगी। पार्टी द्वारा डॉ. बस्सी को अपना उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। जिसके चलते गोगी परिवार फिर से लोगों के बीच सक्रिय हो गया है। लेकिन अभी पार्टी द्वारा इस संबंधी कुछ नहीं बताया जा रहा।

Leave a Comment