लिफ्ट के बहाने रोककर बदमाशों ने गन दिखाकर लूटी स्कॉर्पियो, ड्राइवर को पेड़ से बांधकर भागे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 7 दिसंबर। कपूरथला में जालंधर-अमृतसर हाईवे पर लुटेरों ने एक युवक को गन दिखाकर उसकी स्कॉर्पियो लूट ली। ढिलवां टोल प्लाजा के करीब देर रात लुटेरा लिफ्ट के बहाने कार में सवार हुआ। कुछ आगे जाते ही साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे चालक की स्कॉर्पियो गाड़ी के अलावा उसका मोबाइल व 5 हजार की नकदी भी लूट कर ले गए। साथ ही युवक को सुनसान जगह पर एक पेड़ से बांधकर फरार हो गए। थाना ढिलवां के एसएचओ रमनदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक जाँच में मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस टीम कई तथ्यों के आधार मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है। जानकारी के अनुसार जालंधर के दीप नगर निवासी रविंदर कुमार शाम करीब आठ बजे एक निजी कंपनी की स्कॉर्पियो में सामान अमृतसर छोड़कर जालंधर लौट रहा था। जब उसने ढिलवां टोल प्लाजा पार किया तो उसे एक व्यक्ति ने हाथ देकर गाड़ी रुकवाई और खुद को प्लंबर बताकर सुभानपुर तक ले जाने के लिए लिफ्ट मांगी। लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति ने उसे थोड़ा आगे छोड़ने के लिए कहा, जब वह थोड़ा आगे जाने लगा तो लिफ्ट लेने वाले के 3-4 साथी गाड़ी में बैठ गए और पिस्तौल दिखाकर उसका अपहरण कर लिया। पीड़ित के अनुसार अपहरणकर्ता उसे ताजपुर, बामूवाल, माना तलवंडी के रास्ते में उसे शॉल/लोई से पेड़ से बांध दिया और पांच हजार की नकदी व मोबाइल भी लूट कर फरार हो गए।

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है