गोरखपुर में सपा नेताओं ने चुनावी नतीजे देख लगाए दिलचस्प होर्डिंग ‘घमंड टूटने की बधाई’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने पिछली बार सपा उम्मीदवार को हराया था 3 लाख वोटों से, इस बार एक लाख से ही जीते

नई दिल्ली 10 जून। इस लोकसभा चुनाव के नतीजे बड़े उलटफेर करने वाले रहे। खासकर यूपी में कांग्रेस-सपा गठजोड़ ने जिस तरह बीजेपी को पछाड़ा, उससे सपाई गदगद हैं।

सीएम आदित्य योगीनाथ का सियासी-बुलडोजर उनकी कर्मभूमि गोरखपुर में भी नहीं चल सका। इस सीट पर चुनावी-नतीजों में भले ही सपा हार गई, लेकिन भाजपा की जीत का अंतर भी पिछली बार की तुलना में एक तिहाई ही रह गया। जिससे उत्साहित सपा नेताओं ने बीजेपी को चिढ़ाने की मंशा से ‘घमंड टूटने की बधाई’ नारा देते दिलचस्प होर्डिंग शहर में लगा डाले। ये होर्डिंग सोशल-मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं।

गौरतलब है कि गोरखपुर सीट पर साल 2019 के लोस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार रामभुआल निषाद को तीन लाख एक हजार 664 मतों से हराया था। इस बार उनकी जीत का अंतर सपा उम्मीदवार काजल निषाद के मुकाबले जीत का अंतर सिमट कर एक लाख तीन हजार 432 रह गया।

————

 

 

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी