watch-tv

सिक्योरिटी हटाने के बाद ऑफिस में वकील पर फायरिंग, पिस्टल अटकने से बचे, बोले- एक करोड़ दो, नहीं तो मार देंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत 21 जनवरी। हरियाणा के सोनीपत में 2 बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर वकील की हत्या की कोशिश की। बदमाशों ने फायरिंग की लेकिन वकील के एक तरफ झुकने से वह दीवार पर जा लगी। दूसरी बार पिस्टल लोड करते समय अटक गई। जिससे वकील बाल-बाल बच गए। वकील का परिवार में ही पेट्रोल पंप को लेकर विवाद चल रहा है। बदमाशों ने उन्हें पेट्रोल पंप विवाद में एक करोड़ रुपए देकर समझौता करने को कहा। इसके बाद दोबारा आकर जान से मारने की धमकी देकर बदमाश फरार हो गए। वकील के पास 2017 से 2022 तक पुलिस प्रोटेक्शन थी। पुलिस ने थाना राई में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोस्त के साथ आया, ऑफिस में बैठा था
ट्यूलिप ग्रांट सोसाइटी में रहने वाले एडवोकेट विजेंद्र सिंह ने थाना राई में दी शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से सोनीपत के गांव रिढाऊ का रहने वाला है। बरोटा-जठेड़ी रोड पर गांव जठेडी में उनका वकालत व प्रॉपर्टी का आफिस है। सोमवार की शाम को वह अपने दोस्त प्रदीप के साथ बाहर से आया था। वह अपने आफिस में बैठ गया और प्रदीप कार्यालय के पीछे मैदान में जाकर बैठ गया।

हमलावर बोले- तुझे जान से मारने के लिए भेजा है
एडवोकेट विजेंद्र ने बताया कि शाम को ऑफिस में 2 युवक आए। उसमें से एक को वह पहचानता था, जिसका नाम सचिन निवासी रिढ़ाऊ है। दूसरे को वह नहीं पहचानता। सचिन ने ग्रे कलर की जैकेट पहन रखी थी और दूसरे ने यलो व्हाइट रंग की जैकेट पहन रखी थी। सचिन ऑफिस के अंदर घुसा और टेबल के सामने आकर बोला हमें बंटू उर्फ इंद्रजीत और चींटू उर्फ चन्द्र‌जीत निवासी गांव रिढाऊ ने तुझे जान से मारने के लिए भेजा है। तुम्हारा पेट्रोल पंप का विवाद है।

Leave a Comment