एसपी फतेहाबाद कर रही जांच, इस मामले में 19 महिला पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज
हरियाणा/यूटर्न/27 अक्टूबर। पंजाब पुलिस में एक महिला पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारी पर यौन शोषण के आरोप का मामला अभी सरगर्म है। इसी बीच हरियाणा में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर भी महिला पुलिसकर्मी द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए। सीएम नायब सिंह सैनी को इस बाबत लिखी शिकायती-चिट्ठी सोशल मीडिया में वारयल भी हो गई। बताते हैं कि इस मामले में सरकार के निर्देश पर पुलिस विभाग ने इस मामले में फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी को जांच अधिकारी नियुक्त किया। जांच के पहले ही दिन एसपी ने यौन शोषण के इस कथित मामले में 19 महिला पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए।
बताते हैं कि सरकार ने पुलिस विभाग को इस मामले में जल्द जांच पूरी कर फाइनल रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। जांच अफसर एसपी के समक्ष आरोपी पुलिस अफसर की तैनाती वाले जिले की महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए गए। इनमें महिला कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एसआई के अलावा इंस्पेक्टर रैंक की महिला तक शामिल हैं। गोपनीयता कायम रखने की मंशा से इन सब महिला पुलिसकर्मियों को एक सरकारी बस में एसपी आस्था के सरकारी आवास में ले जाया गया था। जांच अफसर ने आरोपों के बारे में उनसे गहन पूछताछ की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में कथित तौर पर पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने गंभीर आरोप लगाए। जिसके मुताबिक आरोपी आला अधिकारी की संपत्ति की भी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई। दूसरी तरफ, जांच अफसर के मुताबिक अभी तक सभी के बयानों और जांच में आरोपों से संबंधित कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला। मामले की जांच जारी है।
————-