लुधियाना/यूटर्न/16 जुलाई: पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में नए चेयरमैन की नियुक्ति तक मौजूदा चेयरमैन आदर्श विंग के कार्यकाल में बढ़ोतरी और मेंबर सेक्रेटरी जीएस मजीठिया के कार्यकाल में एक साल की बढ़ोतरी के बाद अब बोर्ड अफसरों की भी पदोन्नति के बाद उनके व्यापक स्तर पर तबादले कर दिए गए हैं। इस पदोन्नति के बाद अब लुधियाना के रहने पाले एसई आरके रत्तरा को तुरंत प्रभाव से चीफ इंजीनियर हैडक्वार्टर पटियाला लगा दिया गया है। जबकि लुधियाना में जोनल आफिस-1 और जोनल आफिस 2 का अतिरिक्त चार्ज देख रहे एसई परमजीत सिंह को तुरंत प्रभाव से हैडक्वार्टर -4 पटियाला लगा दिया गया है। जबकि उनकी जगह एसई जोनल आफिस-1 का चार्ज एक्सईन से एसई बने रविंदर भटटी और एसई जोनल आफिस टू का चार्ज एक्सईन से एसई बने कुलदीप सिंह को दिया गया है।दलजीत सिंह बतौर एक्सईन रीजनल आफिस-2 और अमृत पाल चहल बतौर एक्सईन रीजन आफिस-4 का कार्यभार देखेंगे। इसके अलावा लुधियाना व अन्य जिलों से संबंधित अन्य तबादलों की जानकारी नीचे तबादला आदेश में देखी जा सकती है।
—————
