पाकिस्तानी डॉन भट्टी के बाद खोखर की मिथुन को धमकी,  माफी मांग वर्ना पीछा नहीं छोड़ूंगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 18 नवंबर। भाजपा नेता और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को फिर से पाकिस्तान से धमकी मिली है। इस बार पाकिस्तान के सबसे बड़े माफिया डॉन फारुख खोखर ने एक्टर को धमकाया है। डॉन खोखर ने मिथुन से कहा कि तुम माफी मांग लो, वर्ना मैं तुम्हारे पीछे पड़ा रहूंगा। मिथुन का बयान मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है। 27 अक्टूबर को कोलकाता में अमित शाह की मौजूदगी में एक रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था, ‘एक नेता ने कहा था कि यहां 70% मुस्लिम हैं और हिंदू यहां 30% हैं। हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर भागीरथी में तो नहीं बहाएंगे, लेकिन तुम्हें तुम्हारी जमीन पर जरूर दफना देंगे।”इससे पहले फारुख खोखर के राइट हैंड शहजाद भट्‌टी ने मिथुन को धमकाते हुए कहा था कि वे माफी मांग लें, वरना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। इस पर मिथुन ने कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

हर जगह किया जाएगा विरोध
पाकिस्तानी माफिया में टॉप पर चलने वाले डॉन फारुख खोखर अपनी वीडियो में कह रहा है, मैंने पहले भी कहा था, फिर कह रहा हूं। यह जो इंडियन एक्टर (मिथुन) है, पहले यह माफी और इबादत मांगे, लेकिन अभी तक माफी नहीं मांगी। जितना बड़ा इसने बयान दे दिया है, यह मुझसे बर्दाश्त नहीं होगा। मेरा ओपन चैलेंज है, यह (मिथुन) जिस जगह गया, मुस्लिम इसे रोकेंगे और इसे खराब करेंगे। मुख्य तौर पर इंग्लैंड में मिथुन को रोका जाएगा और उसका कार्यक्रम खराब किया जाएगा। हमारे इंग्लैंड वाले दोस्त इसे रोकेंगे। मिथुन तुम्हारा ताल्लुक शिवसेना से है।

हरियाणा विधानसभा विषय समिति ने दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल का किया निरीक्षण -विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्स, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विषय कमेटी ने अधिकारियों के साथ की बैठक -विश्वविद्यालय में बंद पड़े स्वीमिंग पुल को एक महीने के अंदर करवाएं दोबारा शुरू -बच्चों में कौशल को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के कार्य को करें प्रमोट-विश्वविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सब कमेटी का गठन कर करें अधिक से अधिक पौधारोपण

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मंडियों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और स्वच्छता की स्थिति सुनिश्चित करें: लाल चंद कटारूचक खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के दौरान 190 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की व्यवस्था की जा रही है

हरियाणा विधानसभा विषय समिति ने दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल का किया निरीक्षण -विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्स, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विषय कमेटी ने अधिकारियों के साथ की बैठक -विश्वविद्यालय में बंद पड़े स्वीमिंग पुल को एक महीने के अंदर करवाएं दोबारा शुरू -बच्चों में कौशल को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के कार्य को करें प्रमोट-विश्वविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सब कमेटी का गठन कर करें अधिक से अधिक पौधारोपण

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मंडियों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और स्वच्छता की स्थिति सुनिश्चित करें: लाल चंद कटारूचक खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के दौरान 190 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की व्यवस्था की जा रही है