watch-tv

नूंह के बाद अब हरियाणा के कैथल जिले में मनरेगा घोटाला, विदेश में रहने वाले लोग लगा रहे दिहाड़ी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/29 नवंबर: हरियाणा के नूंह जिले के बाद अब कैथल में भी मनरेगा घोटाला सामने आया है। नूंह की तरह यहां भी विदेश में रह रहे लोगों के नाम पर फर्जी जॉब कार्ड बना उनकी हाजिरी लगाकर पैसे निकलवाए गए हैं। बताया जा रहा है कि जिन लोगों को हाजिरी लगाई जा रही है वो गांव में रहते ही नहीं है। ये वो लोग हैं जो कई सालों से जर्मनी, इटली, फ्रांस और अन्य देशों में गए हुए है। शिकायतकर्ता अनुसार ऐसे एक दो नहीं बल्कि 20 से 22 व्यक्तियों के फर्जी जॉब कार्ड बना सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया गया है। इस घोटाले में मनरेगा मेट और अधिकारियों तक की मिलीभक्त बताई जा रही है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने शिकायत कई महीने पहले की थी और आज तक भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई।
गरीब लोगों को नहीं मिल रहा काम
शिकायकर्ता अमरीक सिंह ने बताया कि उसके गांव ककराला अनायत के गरीब लोगों को मनरेगा में काम नहीं दिया जा राहा है। उनकी जगह गांव के करीब 22 लोग जो जर्मनी, इटली, पुर्तगाल, मलेशिया और फ्रांस सहित अन्य विदेशी में गए हुए है उनके नाम के फर्जी जॉब कार्ड बनाकर उन्हें मनरेगा मजदूर दिखाया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके गांव में जो असल में काम कर रहे हैं उनकी संखया 40 के करीब है, जबकि गांव में 328 व्यक्तियों के जॉब कार्ड बने हैं। यह काम 2022 से चला रहा हैं।
सीएम विंडो पर की थी शिकायत
आरोप है कि जो लोग इस देश में भी नहीं उन लोगों के बैंक खाते में पैसे आ रहे हैं। जो संबंधित मेट है वो उनको एक हजार रुपए देता है बाकी खुद और अधिकारी द्वारा गबन किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मैंने इसकी शिकायत जुलाई महीने में डीसी और सीएम विंडो पर की थी, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कार्रवाई करने की कही जा रही बात
उनकी मांग है किजिन्होंने गलत जॉब कार्ड बनवाकर इस घोटाले की अंजाम दिया है उनसे रिकवरी करवाई जाए तथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए। इस विषय पर जिला परिषद की डिप्टी सीईओ रीतू लाठर ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में अभी आया है, वह इस बारे में संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। यदि शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए तो उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
—————

Leave a Comment