कोलकाता ट्रांसपोर्ट के बाद अब शहर के नामी कारोबारी के खिलाफ की झूठी शिकायत, जांच में निकला गलत, FIR दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना में बढ़ते जमीनों के रेट ने गिराया लोगों का ईमान

लुधियाना 4 मई। लुधियाना में बढ़ते जमीनों के रेट से लोगों के ईमान गिरने शुरु हो चुके हैं। हालात यह हैं कि अब लोगों द्वारा पहले तो जमीनें बेच दी जाती है, लेकिन रेट बढ़ने पर खरीददारों के खिलाफ झूठी शिकायतें देकर उन्हें बदनाम करके जमीन वापिस हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे ही एक नया मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति ने शहर के नाम एक्सपोर्टर व डॉक्टर दंपति को पहले जमीन बेच दी। फिर उन पर ड्रग्स स्मगलिंग के झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास किया। थाना पीएयू की पुलिस ने टैगोर नगर के अरुणिमा चड्‌ढा की शिकायत पर कीउज गार्डन साउथ सिटी के नवनीत अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। लेकिन आरोपी फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला अरुणिमा पेशे से डॉक्टर हैं। जबकि उनके पति प्रणव चड्‌ढा नामी कारोबारी है। उनकी शिव फोर्जिंग बॉम टूल के नाम से इंडस्ट्री है। प्रणव चड्‌ढा ने बताया कि उन्होंने कुछ साल पहले आरोपी से गांव दाखा में एक प्रॉपर्टी खरीद की थी। लेकिन प्रॉपर्टी बेचने के बाद आरोपी ने उसे हड़पने का प्रयास शुरु कर दिया। जिसके चलते उसने शिकायतकर्ता और प्रणव चड्‌ढा पर गलत तरीके से आरोप लगाकर बदनाम करना शुरु कर दिया।

जमीन के रेट बढ़ने पर नीयत हुई खराब
प्रणव चड्‌ढा ने बताया कि आरोपी द्वारा उनके साथ गांव दाखा में एक जमीन का सौदा किया गया था। 2023 में यह सौदा हुआ। जिसके बाद अब जाकर जमीन के रेट एकदम बढ़ गए। जिसके चलते आरोपी की नीयत खराब हो गई। वे उक्त जमीन को वापिस मांगने लगा। लेकिन मना करने पर उसने पहले तो जमीन पर जाकर अ‌वैध तरीके से कब्जा करने का प्रयास किया। लेकिन जब कब्जा न हो सका तो उन्हें बदनाम करना शुरु कर दिया।

ड्रग स्मगलिंग के झूठे आरोप लगा साख खराब करने का प्रयास
प्रणव चड्‌ढा ने आरोप लगाया कि आरोपी द्वारा उनसे जबरन वसूली का प्रयास किया गया। इस दौरान उन्हें जमकर तंग परेशान किया और धमकियां भी दी। जिसके बाद आरोपी ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। जिसकी एवज में आरोपी ने प्रणव चड्‌ढा और उनकी पत्नी डॉ. अरुणिमा चड्‌ढा की इंस्टाग्राम से फोटोज चोरी कर ली। जिसके बाद उन पर ड्रग स्मगलिंग में शामिल होने के आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया, ताकि वे डरकर जमीन वापिस कर दें। लेकिन प्रणव चड्‌ढा ने इसका विरोध किया और साइबर सैल को शिकायत दी। यहां तक कि आरोपी ने प्रणव चड्‌ढा की फर्म में भी स्मगलिंग होने के झूठे आरोप लगाकर उनकी कंपनी की साख को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।
बढ़ती जमीनों के रेट से गिरा ईमान
वहीं साउथ सिटी रोड व इनके साथ लगते इलाकों में लगातार जमीनों के रेट बढ़ रहे हैं। हालात यह हो चुके हैं कि अब इन रेट बढ़ने से लोगों ने अपना ईमान भी गंवा लिया है। ऐसे ही कुछ प्रणव चड्‌ढा के केस में देखने को मिल रहा है। इसके अलावा भी साउथ सिटी रोड पर जमीनों को लेकर आए दिन झगड़े सामने आ रहे हैं।

कोलकाता ट्रांसपोर्ट के खिलाफ भी की थी झूठी शिकायत
आरोपी नवनीत अग्रवाल द्वारा अक्सर ही लोगों के खिलाफ झूठी शिकायतें देकर उन्हें किसी न किसी मामले में उलझाने का प्रयास किया जाता है। चर्चा है कि कोलकाता ट्रांसपोर्ट पर पहले ईडी जांच करने पहुंची थी। उक्त मामले में भी आरोपी नवनीत अग्रवाल द्वारा कोलकाता ट्रांसपोर्ट के खिलाफ झूठी शिकायत की गई थी। जिसके बाद एक्शन हुआ था। चर्चा है कि कोलकाता ट्रांसपोर्ट के साथ भी उसका विवाद चल रहा था। जिसके चलते शिकायत की गई थी। चर्चा है कि आरोपी नवनीत का काम ही लोगों के खिलाफ झूठी शिकायतें करना है।

कई बैंकों से भी कर चुका फ्रॉड
चर्चा है कि आरोपी नवनीत अग्रवाल पहले भी कई मामलों में विवादों में रह चुका है। कोलकाता ट्रांसपोर्ट के खिलाफ झूठी शिकायत देने के अलावा भी उसके कई विवाद चल रहे हैं। चर्चा है कि उसकी और से बैंक से भी फ्रॉड किए जा चुके हैं।

Leave a Comment