watch-tv

भाजपा में जाने के बाद बस जुमलेबाज हो गए जाखड़, भाषा और अंदाज कांग्रेस के समय वाला डिग्निटी-फुल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विपक्ष पर तंज कसा भाजपा प्रदेश प्रधान ने, हमारी पार्टी
के मैनिफेस्टो में ‘और की तरह’ नहीं बांटी गईं रेवड़ियां

नदीम अंसारी
लुधियाना/15 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में यूं तो मुद्दाविहीन सभी पार्टियां राजनेताओं पर निजी हमले कर रही हैं। इस दौड़ में बीजेपी भी पीछे नहीं, लेकिन पार्टी के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ इस मामले में जरा हटकर हैं। सीधे तौर पर कहें तो जैसे कांग्रेस में रहते उनकी भाषा और अंदाज था, वैसे ही मर्यादा में रहते हैं। हालांकि दिलचस्प पहलू यही है कि भाजपा में जाने के बाद वह भी जुमलेबाज जरुर हो गए। मसलन, इस कहावत पर भी अमल कर रहे हैं कि हमारे कपड़ों में भले ही छत्तीस छेद, लेकिन दूसरों के गिनवाने से नहीं चूकेंगे।
उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के सकंल्प पत्र के बहाने विरोधियों पर शालीनता से व्यंग्य कसा कि इसमें लोगों को केवल रेवड़ियां नहीं बांटी गईं, बल्कि इसमें लोगों को सक्षम बनाने की बात कहीं गई है। फिर आप का नाम तक लिए बिना बोले कि पंजाब में पहले लोगों को बिजली फ्री देने समेत कई वायदे किए गए थे। हालांकि किसी ने यह नहीं सोचा था कि पैसा कहां से आएगा ? इस चक्कर में पंजाब का विकास रुक गया है। जुमले इस्तेमाल करते इतना जरुर बोले कि पंजाब में क्या आम आदमी पार्टी और क्या कांग्रेस, सब फ्री की बात करते हैं। इनकी हालत तो ऐसी हो गई है कि पल्ले नहीं धेला करदी मेला-मेला। जितनी चादर हो पैर उतरने ही पसारने चाहिए। कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी और सीएम भगवंत मान का नाम लिए बिना इशारे में ही कमेंट किया कि कमजोर घुड़सवार से घोड़ा नहीं संभलता।

जाखड़ ने भाजपा के कसीदे गढ़ते कहा कि हमारे सकंल्प पत्र में दस साल की लिगेसी, 25 साल का विजन और लीडरशिप एबिलिटी है। यह तो 140 करोड़ लोगों का देश है। प्रशासन व इकोनॉमी संभालना काफी मुश्किल काम है। पार्टी ने दस साल काम करके दिखाया है। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल को घेरते हुए सुखबीर बादल का नाम लिए बिना यह भी कहा कि हमारे पहले गठबंधन में रहे लोग कहते थे कि उन्होंने सड़कें बना दीं, लेकिन यह तो पूछा लो कि असल में यह बनाई किसने हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की सोच थोड़ी अलग है। हम लोगों को बिजली फ्री नहीं देंगे, बल्कि उन्हें सोलर पैनल प्रोवाइड करवाएंगे। इससे न लोगों का बिजली बिल जीरो आएगा जबकि वह बिजली बेचकर आमदनी भी कर पाएंगे। वहीं, किसी भी सियासी पार्टी का नाम लिए बिना नंगल में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रधान विकास बग्गा की हुई हत्या के मामले में कहा यह गंभीर मामला है, टारगेट किलिंग से जुड़ा है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। ताकि इसके पीछे जो भी हैं, वह सामने आ सकें।

 


————–

Leave a Comment