चंडीगढ/यूटर्न /12 जून: दिल्ली के बाद अब चंडीगढ के महत्तवपूर्ण स्थानों को उडाने की आतंकी धमकियां मिल रही है। इसी क्रम में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मेडिकल रिसर्च अस्पताल सेक्टर-32 के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। धमकी मिलते ही अस्पताल के प्रशासनिक व सिक्योरिटी अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। सूचना पाते ही चंडीगढ़ पुलिस, बम स्क्वायड, क्राइम ब्रांच सहित अन्य कई जांच टीमें अस्पताल में पहुंच गई है। इंस्टीट्यूट में करीब 15 मरीज और अन्य स्टाफ था लेकिन धमकी आने के बाद पूरे संस्थान को खाली करवा दिया गया है। इंस्टीट्यूट में भर्ती मरीजों को सेक्टर 48 के अस्पताल में शिफट किया जा रहा है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल सहित पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि पूरे इंस्टीट्यूट की तलाशी ले ली गई है लेकिन यहां कुछ भी संदिग्ध बम जैसा नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार, भेेजी गई मेल में लिखा गया है कि अस्पताल में बम रखा गया है। जल्द ही धमाका होगा और तुम सब मारे जाओगे। पुलिस का कहना है कि पौने दस बजे से लेकर सवा दस बजे तक बार बार मेल भेजा गया है। वहीं मेल में चंडीगढ़ के साथ दिल्ली और दक्षिण भारत के भी कई मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को उड़ाने की धमकी दी गई है।
हालांकि अब बम स्कवाड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। धमकी भरी ईमेल कहां से आई थी, इसकी जांच अभी की जा रही है। डीएसपी दलबीर सिंह ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान कुछ नहीं मिला है। मामले में अभी जांच की जा रही है और जिसके द्वारा भी यह ईमेल भेजा घया था, उसके खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।चंडीगढ़ एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा पहले से ज्यादा पुख्ता कर दी गई है। वहां भी विभिन्न जांच टीमों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
————–
दिल्ली के बाद अब चंडीगढ में भी आतंकी धमकिया,मेंटल अस्पताल व एयरपोर्ट को बंब से उडाने की धमकी
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं