watch-tv

जेल से जमानत पर आने के बाद दोबारा करने लगा नशा तस्करी, 6 किलो चुरा पोस्त समेत तस्कर काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 26 मई। राजस्थान से सस्ते रेट पर चुरापोस्त खरीद कर रायकोट के गांवों में सप्लाई करने वाले एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 6 किलो चुरापोस्त बरामद किया है। थाना सदर रायकोट की पुलिस ने आलीवाल के परमजीत सिंह उर्फ पम्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए चौकी जलालदी-वाल के इंचार्ज लखबीर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों को लेकर वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव दधाहूर नहर पुल पर नाकाबंदी कर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि नशा तस्करी का धंधा करने वाले आरोपी ने जमानत पर छूटने के बाद फिर से नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। जो कि आरोपी राजस्थान से सस्ते रेट पर चुरापोस्त खरीद कर रायकोट एरिया के गांवों में महंगे भाव पर सप्लाई करता है। इस समय भी आरोपी चुरापोस्त बेचने के लिये गांव जलालदी-वाल बस स्टैड से गांव राजगढ़ लिंक रोड पर बने खेल मैदान की दीवार पर बैठा ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने रेड कर आरोपी को काबू कर लिया।

2018 में पकड़ा गया था आररोपी
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर पहले भी 2018 में थाना सदर रायकोट में नशा तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। लेकिन आरोपी जमानत पर छूटने के बाद फिर से नशा तस्करी का धंधा करने लगा। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी से गहराई से पूछताछ की जा रही है। आरोपी किन किन गांवों में जाकर किन लोगों को नशा सप्लाई करता था, पुलिस उनका भी सुराग लगा रही है।

Leave a Comment