लुधियाना 29 जून। डेहलों में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग लड़की को बहाने से अपने साथ ले आया। जिसके बाद उसे पांच दिन तक बंदी बनाकर अपने दोस्त के साथ गैंगरेप किया। लड़की किसी तरह अपना बचाव कर वहां से निकली और घर जाकर परिवार को वारदात की जानकारी दी। परिवार ने इसकी शिकायत एसएएस नगर के थाना सदर खरड़ में शिकायत दर्ज कराई। खरड़ पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर इसे आगे की कार्रवाई के लिए थाना डेहलों के पास भेजा। डेहलों पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर जसप्रीत सिंह व साहिबदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ बाज से उसकी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दोस्ती हुई थी। जसप्रीत का दोस्त साहिबदीप सिंह भी जसप्रीत सिंह बाज की इंस्टाग्राम आईडी से लड़की से चैट करता था। 12 मई को जब गांव चप्पड़चिड़ी खरड़ से श्री फतेहगढ़ साहिब के लिए नगर कीर्तन निकाला जा रहा था, इस दौरान दोनों आरोपी लड़की को बहला-फुसलाकर श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेकने के बहाने मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गए।
गैंगरेप के साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए
इस दौरान आरोपी लड़की को गांव डेहलों स्थित एक घर में ले गए। आरोपियों ने उसे 12 मई से 16 मई तक कमरे में बंद रखा। दोनों बदमाशों ने उसके साथ बारी-बारी से शारीरिक संबंध बनाए। उन्होंने उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाए। लड़की ने जब इसका विरोध किया तो बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने उसके साथ मारपीट की।