केंद्रीय मंत्री बिट्टू तो कल गए थे एयरपोर्ट का जायजा लेने, मगर अरोड़ा दिया ताजा फीडबैक विभागीय मंत्री के जरिए
लुधियाना 28 दिसंबर। औद्योगिक नगरी लुधियाना के नजदीकी एरिया हलवारा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जारी है। इसे लेकर अब केंद्र और पंजाब सरकार के नुमाइंदों में श्रेय लेने की सियासी-जंग शुरु हो गई है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा लंबे वक्त से इस एयरपोर्ट को जल्द शुरु कराने के लिए सक्रिय हैं। एक दिन पहले केंद्रीय राज्यमंत्री (रेलवे-फूड प्रोसेसिंग) एयरपोर्ट के काम का जायजा लेने अचानक जा पहुंचे। लगे हाथों, आप सांसद अरोड़ा ने इस मामले में केंद्रीयना गरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल से राज्यसभा में अपने द्वारा एयरपोर्ट को लेकर ताजा फीडबैक की जानकारी दे डाली।
जिसके मुताबिक एविएशन सिक्योरिटी रेगुलेटर, ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने नए और प्रमुख हवाई अड्डों पर सीटीएक्स लगाने हैं। ताकि सुरक्षा जांच के दौरान हैंड बैगेज से इलेक्ट्रॉनिक सामान ना हटाया जा सके। एमपी अरोड़ा ने राज्यसभा के हाल ही में संपन्न शीतकालीन सत्र में एयरपोर्ट पर एडवांस टेक्नोलॉजी स्कैनर को लेकर मंत्री मोहोल से यह सवाल किया था। मंत्री vs बताया कि सीटीएक्स का रोलआउट बीसीएएस द्वारा टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर विकसित करने के लिए लंबित है। यह सवाल सांसद अरोड़ा ने पहले भी पूछा था, लेकिन उन्हें तब जवाब नहीं मिला था। उन्होंने यह भी पूछा था कि सुरक्षा लाइनों पर भीड़ को कम करने और यात्रियों के लिए समग्र सुविधा बढ़ाने के लिए ये स्कैनर कब लगाए जाएंगे। मंत्री से मिले जवाब के बाद अरोड़ा ने कहा कि हलवारा एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को चेक-इन काउंटर पर जाने से पहले कतार में नहीं लगना पड़ेगा और अपने पंजीकृत सामान को स्कैन नहीं करवाना पड़ेगा। जिससे यात्रियों की प्रक्रिया तेज होगी, कतार में लगने का समय न्यूनतम होगा और चेक-इन क्षेत्र में भीड़ कम होगी।
————