watch-tv

मामूली बहस के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे नकाबपोश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 2 फरवरी। कपूरथला में गोइंदवाल साहिब रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर देर रात पेट्रोल भरवाने आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी कुलवंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव खीरावाली के पास स्थित पेट्रोल पंप पर देर रात करीब साढ़े नौ बजे तीन नकाबपोश बाइक सवार आए। पेट्रोल भरवाने के बाद उनकी पंप कर्मचारी से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात कुलवंत सिंह मौके पर पहुंच गए। बदमाशों में से एक के पास दातर और दूसरे के पास पिस्टल थी। पिस्टल धारी बदमाश ने कुलवंत सिंह पर गोली चला दी, जिसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए।

लुधियाना अस्पताल में हुई मौत

गंभीर रूप से घायल कुलवंत सिंह को पहले जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें लुधियाना रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment