अमृतसर 11 सितंबर 2025—
अमृतसर की तहसील अजनाला के गाँव धारीवाल कलेर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर ( ASF) के प्रकोप के कारण , इस गाँव को इस बीमारी का केंद्र घोषित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के उप-निदेशक श्री नवराज सिंह संधू ने बताया कि तहसील अजनाला के एक सुअर फार्म में अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अफ्रीकन स्वाइन फीवर एक वायरल बीमारी है जो केवल सुअरों को प्रभावित करती है। यह बीमारी किसी अन्य पशु या मनुष्य में नहीं फैलती , इसलिए लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है।
उप निदेशक पशुपालन एस. संधू ने बताया कि इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है, इसलिए इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सूअरों के एक फार्म से दूसरे फार्म में आने-जाने और सूअर के मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जहाँ भी यह बीमारी पाई जाती है , वहाँ सभी सूअरों को मारकर सुरक्षित दफना दिया जाता है और प्रभावित फार्म को पूरी तरह से सैनिटाइज़ करके सील कर दिया जाता है। इसके साथ ही , पशुपालन विभाग द्वारा प्रभावित सूअर फार्म के आसपास के सभी सूअर फार्मों की नियमित निगरानी की जा रही है ताकि समय रहते इस बीमारी के संभावित प्रसार को रोका जा सके।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक ने जनता से अपील की कि अफ्रीकी स्वाइन फीवर केवल सूअरों तक सीमित बीमारी है और इसका मानव स्वास्थ्य से कोई संबंध नहीं है तथा इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है तथा अफवाहों से सावधान रहने की भी अपील की |