सस्ती शिक्षा, अच्छी और सबको शिक्षा सरकार का उद्देश्य : मंत्री श्री परमार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि सस्ती शिक्षा, अच्छी शिक्षा और सबको शिक्षा सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बाजार नहीं है और शिक्षक रोजगार नहीं है। शिक्षक ही पूरे आत्म-समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं। श्री परमार ने आज मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल में कॅरियर एग्जीविशन-कम-कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में “आत्म-निर्भर भारत” उद्देश्य निहित विभिन्न मॉडल्स का अवलोकन किया एवं स्कूल में नव-निर्मित साइकोलॉजी लेब का लोकार्पण किया। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष श्री भगीरथ कुमरावत उपस्थित थे।

मंत्री श्री परमार ने कहा कि हम नए प्रकार के प्रयोग की ओर आगे बढ़ रहे हैं। भारतीय परम्परा एवं मान्यता के साथ शिक्षा से राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की ओर अग्रसर हैं। श्री परमार ने कहा कि यह पहली बार है जब आजादी के 70 साल बाद देश अपने गौरवशाली इतिहास का स्मरण कर नए संकल्प के साथ राष्ट्र पुनर्निर्माण की ओर बढ़ रहा हैं। श्री परमार ने कहा कि नवाचार विद्यार्थियों में नई उत्सुकता के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरणा का माध्यम बनेगा। श्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी इसी स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं और इस स्कूल में किए जा रहे नवाचारों की तरह अन्य स्कूलों में भी यह नवाचार स्थापित किए जायेंगे।

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं