Listen to this article
लुधियाना 13 अक्टूबर। इंडस्ट्रियल सिटी लुधियाना के रहने वाले मशहूर वकील और लेखक हरप्रीत संधू जम्मू-कश्मीर गए। वहां श्रीनगर में उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला और भावी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अब्दुल्ला परिवार को विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी। साथ ही उमर अब्दुल्ला को उनके भावी राजनीतिक-यात्रा लिए शुभकामनाएं देने के साथ भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर का चित्र भेंट कर सम्मानित भी किया। पंजाब के सीनियर एडवोकेट संधू ने उम्मीद जताई कि उनकी भावी सरकार के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर सफलता की राह पर आगे बढ़ेगा।
————-