Listen to this article
लुधियाना 27 Jan : पंजाब गवर्नर द्वारा एडवोकेट हरप्रीत संधू को पंजाब स्टेट इनफार्मेशन कमीशन का नया कमिश्नर नियुक्त किया , सोमवार को एडिशनल चीफ कमिश्नर आईएएस विकास प्रताप की और से इस संबंध में नोटिफिकेश जारी किया गया, गौरतलब है की एडवोकेट हरप्रीत संधू इससे पूर्व कैप्टन सरकार में एडिशनल एडवोकेट जरनल का कार्यभार संभाल चुके है , नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा, नाहर ग्रुप के कमल ओसवाल , ट्रिडेंट समहू के राजेंदर गुप्ता, गर्ग एक्रेलिक के संजीव गर्ग , टीआरबी के राजेश अग्रवाल, क्रिमिका समहू के अनूप बैक्टर , अनब्रेको फास्टनर के संजीव कालड़ा , अरिसूदाना इंडस्ट्री के गगन खन्ना, शरमन शलस के रिपिन जैन , निलिबर स्टोर के सोनू निलिबर सहित असंख्य गणमान्यों ने एडवोकेट संधू को नई जिम्मेवारी के लिए दी बधाई