चंडीगढ़ की ‘सिटी ब्यूटीफुल’ पहचान रखने को प्रशासन का बड़ा एक्शन, शाहपुर झुग्गी-बस्ती के सैकड़ों मकान ढहाए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भारी पुलिस फोर्स तैनात कर चलाए बुल्डोजर, सैक्टर-38 की दशकों पुरानी कालोनी कर दी ‘साफ’

चंडीगढ़, 30 सितंबर। चंडीगढ़ की ‘सिटी ब्यूटीफुल’ वाली पहचान कायम रखने को यूटी प्रशासन ने बड़ा एक्शन किया। करीब 30 साल पुरानी सैक्टर-38 वैस्ट स्थित इललीगल शाहपुर कॉलोनी पर मंगलवार को बुल्डोजर चला दिए।

यहां गौरतलब है कि यूटी प्रशासन ने यह कार्रवाई अचानक नहीं, बल्कि पहले मुनादी करने के बाद की। प्रशासन के संपदा विभाग के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने करीब 426 झुग्गियों को तोड़ा। हालांकि क्रॉस लगे 4 मकान छोड़ दिए। इस दौरान हंगामे की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। डीसी निशांत कुमार यादव ने सोमवार को बैठक कर संपदा विभाग, पुलिस, अतिक्रमण हटाओ दस्ते और अन्य अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। जिसके मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति डेमोलिशन ड्राइव में बाधा डालता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। यह सभी झुग्गियां सरकारी जमीन पर बनी थीं। अब प्रशासन इस खाली जगह को डेवलप करेगा।

———-