लुधियाना जिले का प्रशासन मानसून को लेकर ‘अलर्ट-मोड’ पर, बाढ़ से निपटने की तैयारियां तेज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

प्रशासन ने बनाए 8 कंट्रोल रूम, अफसरों को सतलुज किनारे वाले इलाकों की जांच करने की हिदायत

लुधियाना, 1 जुलाई। जिले में प्रशासन ने बाढ़ से निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं। मानसून के मद्देनजर सतलुज नदी के किनारों पर बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई।

एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर राकेश कुमार ने मंगलवार को बैठक में अधिकारियों को सतलुज किनारे के इलाकों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में कुल आठ कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। डीएसी कंट्रोल रूम का नंबर 161-2433100 है। लुधियाना पूर्व के लिए 0161-2922330, पश्चिम के लिए 0161-2412555, जगराओं के लिए 01624-223256, खन्ना के लिए 01628-226091, समराला के लिए 01628-262354, पायल के लिए 01628-276892 और रायकोट के लिए 01624-264350 नंबर जारी किए हैं।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की योजना बनाई है। दवाओं, स्वास्थ्य सेवाओं और दुधारू मवेशियों की सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। उप-मंडल मजिस्ट्रेट, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण करने को कहा गया है।

एडीसी ने गांवों और शहरों की सड़कों पर बंद पुलियों को तुरंत साफ करने के निर्देश दिए। बैठक में अंडर ट्रेनिंग आईएएस डॉ. प्रगति रानी, एसडीएम लुधियाना पश्चिम डॉ. पूनमप्रीत कौर, एसडीएम खन्ना डॉ. बलजिंदर सिंह ढिल्लों, सहायक कमिश्नर पायल गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। यहां काबिलेजिक्र है कि मंगलवार को बारिश के बाद लुधियाना महानगर में चांद सिनेमा अंडरपाथ में बरसाती पानी भरने के अलावा अन्य कई जगह जलभराव होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।

———–

 

Leave a Comment