लुधियाना जिले का प्रशासन मानसून को लेकर ‘अलर्ट-मोड’ पर, बाढ़ से निपटने की तैयारियां तेज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

प्रशासन ने बनाए 8 कंट्रोल रूम, अफसरों को सतलुज किनारे वाले इलाकों की जांच करने की हिदायत

लुधियाना, 1 जुलाई। जिले में प्रशासन ने बाढ़ से निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं। मानसून के मद्देनजर सतलुज नदी के किनारों पर बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई।

एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर राकेश कुमार ने मंगलवार को बैठक में अधिकारियों को सतलुज किनारे के इलाकों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में कुल आठ कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। डीएसी कंट्रोल रूम का नंबर 161-2433100 है। लुधियाना पूर्व के लिए 0161-2922330, पश्चिम के लिए 0161-2412555, जगराओं के लिए 01624-223256, खन्ना के लिए 01628-226091, समराला के लिए 01628-262354, पायल के लिए 01628-276892 और रायकोट के लिए 01624-264350 नंबर जारी किए हैं।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की योजना बनाई है। दवाओं, स्वास्थ्य सेवाओं और दुधारू मवेशियों की सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। उप-मंडल मजिस्ट्रेट, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण करने को कहा गया है।

एडीसी ने गांवों और शहरों की सड़कों पर बंद पुलियों को तुरंत साफ करने के निर्देश दिए। बैठक में अंडर ट्रेनिंग आईएएस डॉ. प्रगति रानी, एसडीएम लुधियाना पश्चिम डॉ. पूनमप्रीत कौर, एसडीएम खन्ना डॉ. बलजिंदर सिंह ढिल्लों, सहायक कमिश्नर पायल गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। यहां काबिलेजिक्र है कि मंगलवार को बारिश के बाद लुधियाना महानगर में चांद सिनेमा अंडरपाथ में बरसाती पानी भरने के अलावा अन्य कई जगह जलभराव होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।

———–

 

पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व कालका में लोगों को जल्द मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोरनी व कालका क्षेत्र के 19 गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का कर पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश सड़कों के निर्माण और मुरम्मत में गुणवता का रखा जाए विशेष ध्यान – मुख्यमंत्री तय समय सीमा में विकास कार्यों को करवाया जाए पूरा

पंजाब बाढ़ सम्बन्धी किसी भी एमरजैंसी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार – डा. बलबीर सिंह प्रभावित क्षेत्रों में समय पर डाक्टरी सहायता यकीनी बनाने के लिए 438 आर.आर.टीज़., 323 मोबाइल मैडीकल टीमें और 172 ऐंबूलैंसें उपलब्ध – स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य समस्याओं सम्बन्धी रिपोर्ट करने और सहायता लेने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 डायल किया जाये – डा. बलबीर सिंह ‘हर शुक्रवार डेंगू ते वार’ मुहिम के चलते पंजाब में अब तक कोई मौत नहीं हुई लोगों को सिर्फ़ उबला या क्लोरीन वाला पानी पीने की अपील

पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व कालका में लोगों को जल्द मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोरनी व कालका क्षेत्र के 19 गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का कर पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश सड़कों के निर्माण और मुरम्मत में गुणवता का रखा जाए विशेष ध्यान – मुख्यमंत्री तय समय सीमा में विकास कार्यों को करवाया जाए पूरा

पंजाब बाढ़ सम्बन्धी किसी भी एमरजैंसी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार – डा. बलबीर सिंह प्रभावित क्षेत्रों में समय पर डाक्टरी सहायता यकीनी बनाने के लिए 438 आर.आर.टीज़., 323 मोबाइल मैडीकल टीमें और 172 ऐंबूलैंसें उपलब्ध – स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य समस्याओं सम्बन्धी रिपोर्ट करने और सहायता लेने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 डायल किया जाये – डा. बलबीर सिंह ‘हर शुक्रवार डेंगू ते वार’ मुहिम के चलते पंजाब में अब तक कोई मौत नहीं हुई लोगों को सिर्फ़ उबला या क्लोरीन वाला पानी पीने की अपील