नेशनल हाईवे पर टाइलें लगाकर निजी व्यक्ति को पहुंचाया जा रहा है फायदा
जीरकपुर 28 Dec : जिक्र योग्य है कि बीते दिनी न्यू डिफेंस कॉलोनी में नगर कौंसिल द्वारा लगाए हुए रोड डिवाइडर को राजनीतिक दबाव के चलते नगर कौंसिल द्वारा ही तुड़वा दिया गया था। मौजूदा सरकार के द्वारा नगर काउंसिल के फंडों को दुरुपयोग करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही। इसी तरह का मामला तब देखने को मिला जब नेशनल हाईवे के ऊपर नगर कौंसिल के फंड के साथ टाइलें लगाई जा रही है। मौजूदा सरकार के विधायक के साथ लगे हुए एक व्यक्ति का दफ्तर तथा घर को जाने वाला रास्ता नेशनल हाईवे पर है जिस पर चिराग ठेकेदार द्वारा टाइलें लगाई जा रही है। नगर कौंसिल द्वारा दो रंग की टाइल लगाने का काम बहुत समय पहले बंद कर दिया था। राजनीतिक दबाव में 80 एमएम की टाइल दो रंग में लगाई जा रही है। नवतेज नवी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सरकार तथा सरकार के नुमाइंदों को लोगों की कोई भी परवाह नहीं है। जहां पर काम की जरूरत है उसके टेंडर पास होने के बावजूद भी काम शुरू नहीं करवाए जा रहे। पास हुए काम की साइट बदलकर अपने चहेतों के काम करवाए जा रहे हैं। सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले लोगों पर झूठे केस दर्ज करवा दिए जाते हैं।इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दी जाएगी तथा जल्द ही प्रेस वार्ता करके प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ बड़े खुलासे किए जाएंगे