कानपुर जोन के अंतर्गत अकबरपुर , इटावा , औरैया, कन्नौज , फतेहगढ़ ,.जालौन , झांसी और ललितपुर युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साह पूर्वक किया मतदान
– कानपुर के एडीजी जोन आलोक सिंह ने भी परिवार समेत किया मतदान
सुनील बाजपेई
कानपुर 23 May : जोन अंतर्गत आने वाले सभी 8 जनपदों में लोकसभा चुनाव को बहुत शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया है।इसमें आम जनता के सहयोग और मातहतों के सफल परिश्रम के लिए कानपुर जोन के ए डी जी आलोक सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं हैं। उन्होंने भारत के इस महापर्व पर परिवार सहित मतदान करने के साथ ही लोगों को इसके लिए प्रेरित भी किया किया।
कानपुर जोन में कानपुर देहात ,इटावा,औरैया, कन्नौज, फतेहगढ़ ,झांसी , जालौन और ललितपुर जिले आते हैं। जहां लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से करने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थीं। केवल ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत को छोड़कर पूरे जोन में शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं रहा। और इसे भी ईवीएम मशीनों को ठीक करने के रूप में तत्काल दूर कर दिया गया।
कुल मिलाकर सब कुछ बहुत शांतिपूर्ण तरीके से ही संपन्न हुआ। जिसका श्रेय तेजतर्रार व्यवहार कुशल और जुझारू तेवरों वाले कानपुर जोन के कठोर परिश्रमी एडीजी आलोक सिंह की विवेक शीलता, उनकी दूरदर्शिता, उनकी व्यवहार कुशलता और उनकी अथक परिश्रम पूर्ण नेतृत्व कुशलता को जाता है। जिसके फलस्वरुप देश प्रदेश के कर्तव्य निष्ठ और ईमानदार आईपीएस अधिकारियों में से एक यहां के निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के कानपुर के शिवत्व स्वभाव वाले एडीजी जोन आलोक सिंह ने अपने अब तक के कार्यकाल में पड़ने वाले सभी त्योहारों के साथ ही इस लोक सभा चुनाव को भी बहुत शांति पूर्ण और सकुशल तरीके से सम्पन्न कराकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा पर खरा उतरकर दिखाने में भी अग्रणी साबित हुए हैं।
यही नहीं रिकॉर्ड तोड़ संख्या में हर तरह शातिर अपराधियों के साथ ही सभी माफियाओं पर भी सफल शिकंजा कसने के साथ ही कोरोना काल के दौरान भी लोगों की हर तरह से हर संभव सहायता करके पुलिस को लोगों के बीच प्रशंसा का पात्र बनाने का भी पूर्ण श्रेय भी नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर और वर्तमान में कानपुर जोन के एडीजी आईपीएस आलोक सिंह को जाता है , जिससे यह भी प्रमाणित होता है कि एडीजी आलोक सिंह की कर्तव्य के प्रति निष्ठा और ईमानदारी तथा अदम्य साहस वाली कर्मठता, असंभव को भी संभव बना कर देश और समाज के हित में सदैव अग्रणी साबित हुई है। जहां तक पूरे कानपुर जोन में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतपूर्ण तरीके से संपन्न होने का सवाल है। इसमें पूर्ण सफलता की वजह एडीजी आलोक सिंह की परिश्रम पूर्ण नेतृत्व कुशलता द्वारा
जोन के अपराधियों और माफियाओं पर मजबूत शिकंजा कसना है। कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अनेक माफियाओं और हर तरह के अपराधियों के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ प्रभावी कार्रवाई कानपुर जोन को माफिया बिहीन परिभाषा के अंतर्गत लाने में भी सफल हुई हैै।
कुल मिलाकर सरल, शालीन और परोपकारी स्वभाव के कठोर परिश्रमी कानपुर के एडीजी जोन आलोक सिंह की कर्तव्य के प्रति प्रगाढ़ निष्ठा और ईमानदारी का गवाह वह हर जनपद, हर रेंज, हर जोन और पुलिस कमिश्नरेट भी है, जहां वह नियुक्त रह चुके हैं। यही वजह है कि लोकहित वाली उनकी कार्यशैली और उनका सहयोग पूर्ण व्यवहार आम जनता के बीच पुलिस की प्रशंसनीय छवि बनाने के साथ ही उन्हें भी लोकप्रिय बनाए हुए है।
फिलहाल लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाने के बाद जोन पुलिस ने अब सकुशल मतगणना के लिए भी कमर कस ली है।