watch-tv

नशा नर्क का द्वार है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मनुष्य नशे को नहीं पीता अपितु नशा मनुष्य को पी जाता है। बचिए ,इससे पहले कि ये आपको अपना शिकार बना ले, आपको अपनी गिरफत मे ले ले।

सावधान! नशा वह अजगर है,जो आपकी आने वाली नस्लों को निगल जाएगा। यह एक मोन जहर है, जो चुपचाप धीरे धीरे आप की नसों में उतरकर आपके संपूर्ण अस्तित्व पर हावी हो जाएगा। आपको आप नही रहने देगा आप को इंसान से हैवानियत तक ले जायेगा। शुरू में तो ये आपको आनंद देगा, आप ऐसे अनुभव करेंगे कि आपकी सभी फिक्रे , मुसीबते आप से दूर हो गई, परंतु जैसे ही आप इस के माया जाल में फंस गए, ये आप के व्यक्तित्व को कब्जा कर,आपकी मनुष्यता,आपकी इंसानियत,आपकी सोचने समझने की शक्ति को हर लेगा भाव नियंत्रित कर लेगा। आप इस नशे के बिना रह नहीं पाओगे, इस नशे के गुलाम बन जाओगे। जैसा कि हम जानते ही हैं कि युवा किसी भी राष्ट्र की अनमोल संपत्ति होते हैं, यह राष्ट्र के निर्माण में ये अहम भूमिका निभाते हैं, नशा इस युवा पीढ़ी को लगा हुआ वह दीमक है ,जो दिन प्रतिदिन राष्ट्र की जड़ों को खोखला करता जा रहा है । आज जरूरत है युवा समाज को जागृत करने की एक बदलाव लाने की, पर ये बदलाव आखिर कौन ला सकता है? तो उत्तर भी हमे ही खोजना होगा और ये बदलाव भी स्वयं से ही लाना होगा । तो आओ मिलकर आज से ही कोशिशों में जुट जाए अपनी भावी पीढ़ी को बचाएं, हम दृढ़ निश्चय करें , ये संकल्प लें कि नशो के गुलाम नहीं बनेंगे, नशो से दूर रहेंगे ।आज जरूरत है जन-जन को जागृत करने की। क्योंकि भारत का अगर भविष्य बचाना है ,तो नई पीढ़ी को समझाना ही पड़ेगा कि नशा आज भले ही मजा है पर कल यही आपकी सबसे बड़ी सजा भी बनेगा। विकसित भारत का यही मंत्र, भारत हो नशों से स्वतंत्र।

सीमा कुमारी

टीजीटी पंजाबी

GMSSSS SECTOR 10 CHANDIGARH.

Leave a Comment