watch-tv

लुधियाना : यूथ फेस्टिवल में चीफ मिनिस्टर के ‘अंदर’ जागा एक्टर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पीएयू में सीएम मान ने युवा कलाकारों का हौंसला बढ़ा समझाया, गुरुर से बचें, परफार्मेंस को बेहतर बनाएं

लुधियाना 1 दिसंबर। रविवार को यहां पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में यूथ फेस्टिवल में मुख्यमंत्री भगवंत मान चीफ गेस्ट रहे। इस दौरान उनके अंदर का कलाकार जागा तो उन्होंने युवा कलाकारों को कामयाबी के टिप्स देते भावुक होकर समझाया।

सीएम मान ने कहा कि युवाओं को गुरुर करने की बजाए हमेशा नरम रहना चाहिए, क्योकि झुके दरख्तों पर ही फल लगते हैं। उन्होंने विजयी रहने वाली टीमों को बधाई देते कहा कि हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए। जो टीमें आज पहले नंबर पर आई हैं, उन्हें दूसरे व तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों का आभार जताना चाहिए। अगर दूसरे व तीसरे नंबर वाली टीमें ही ना होती तो मुकाबला किस से होता।

मान ने कहा कि हमेशा अपनी परफार्मेंस को बेहतर बनाने की कोशिश करें। केवल ट्राफी जीतने तक ही सीमिन ना रहें, बल्कि परफार्मेंस को बेहर बनाएं और हमेशा परिवार के साथ रहें, लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाएं। साथ ही कहा कि जो टीमें आज परफार्मेंस को अच्छे ढंग से नहीं कर सकीं तो उन्हें हार मानने या फिर घबराने की जरूरत नहीं है। हार-जीत तो हमेशा बनी रहती है। सीएम ने कहा कि वह अपना पहला इलेक्शन हार गए थे। उन्होंने खूब मेहनत की, लोगों के दिलों में पहचान बनाई तो फिर उसी इलाके से 2014 में वह दो लाख वोटों से जीतकर सांसद बने थे और आज पंजाब के सीएम हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देखने में आता है कि लड़कियां अपना हौंसला छोड़ देती हैं। कभी नंबर कम आने पर, कभी हारने पर तो कभी दूसरे व तीसरे नंबर पर रहने की वजह से अक्सर वह रोने लगती हैं,। हारने के बावजूद कभी हार ना मानें। मन को कठोर रखें और मेहनत करें, सफलता खुद-ब-खुद कदम चूमती है। युवक मेले में पहुंचने पर सीएम भगवंत मान का यूनिवर्सिटी प्रबंधकों ने स्वागत किया। मेले में लुधियाना के विधायक के अलावा कई राजनेता, डीसी जतिंदर जोरवाल, सीपी कुलदीप चहल, डीसीपी शुभम अग्रवाल, डीसीपी जसकरनजीत सिंह तेजा, एडीसीपी रमनदीप भुल्लर व कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

————

 

Leave a Comment