किया ट्विट किसी पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहा
लुधियाना/8 अप्रैल। हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा को एक्टर संजय दत्त ने खारिज कर दिया हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से ट्वीट किया कि मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसमें उन्हें करनाल सीट से कांग्रेस की तरफ से उतारे जाने की बात कही जा रही थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साफ कहा कि अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा। कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है, उस पर विश्वास करने से बचें।
हरियाणा में कांग्रेस की तरफ से संजय दत्त को करनाल से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम मनोहर लाल के सामने उतारने की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनी थीं। संजय दत्त के पिता स्व. सुनील दत्त मुंबई से कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं। उनकी बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेसी नेता हैं। जबकि संजय दत्त की समाजवादी पार्टी से रही नजदीकी भी जगजाहिर है।
————–