watch-tv

सेहत विभाग की टीम द्वारा बैन सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों पर की गई कार्रवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

एक महीने में किए गए 14 चलान, 28 दुकानों की चेकिंग और 6200 रूपये जुर्माना गया वसूला

 

जीरकपुर 01 Feb : सेहत विभाग की टीम ने शुक्रवार को वीआईपी रोड बीड़ी सिगरेट आदि बेचने वाली 6 दुकानों की चैकिंग की। इस दौरान तीन दुकानों में से टीम को बैन सिगरेट, सिगार पाइप, फ्लेवर्ड तंबाकू बरामद किया है। सेहत विभाग की टीम द्वारा इस दौरान तीन दुकानदारों के तीन हजार रूपये के चालान भी किए है। हलांकि इस दौरान सेहत विभाग की टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। जबकि के कई दुकानदारों को टीम के आने की भनक लग गई थी तो वह दुकान बंद करके जाने लगे थे तो टीम दो दुकानदारों को रोक कर दुकान खुलवाकर चैकिंग की तो उनके पास से यह सामान बरामद हुआ। जिसके आधार पर टीम ने चालान काटकर उनको जुर्माना भी लगाया है। टीम ने तीन दुकानदारों को तीन हजार रूपये जुर्माना लगाया है। इस दौरान बात करते हुए टीम को लीड कर रहे सेहत विभाग के डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई एसडीएम डेरा बस्सी के आदेशों पर की गई है। उन्होंने बताया की हमारी टीम ने पिछले एक महीने मे कुल 14 चलान किए हैं और 6200 रूपये जुर्माना भी वसूल किया गया है। यह जुर्माना ढकोली व वीआईपी रोड के दुकानदारों से वसूल किया गया है। डाक्टर राजेश कुमार ने बताया की नशे का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और युवा पीढ़ी इस में फसती जा रही है। जिस तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमारी टीम द्वारा यह कार्रवाई एसडीएम डेरा बस्सी के आदेशों पर कि जाती है और शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा उनकी टीम के साथ बदतमीजी भी की गई थी।

 

 

जिसके चलते आगामी कार्रवाई में पुलिस की टीम को साथ लेकर ही कार्रवाई करेंगे। इसके लिए वह एसडीएम डेरा बस्सी से लिखित पुलिस मदद की मांग करेंगे। डाक्टर राजेश ने कहा की एक दुकानदार को केवल एक हजार रूपये जुर्माना किया जाता है, जोकि बहुत कम है और जब भी किसी का चलान किया जाता है तो वह कुछ समय बाद ही दुकान खोलकर दुबारा से सामान बेचने लग जाता है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई के यदि युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बचाना है तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उनकी दुकानें भी सील होनी चाहिए।

Leave a Comment