जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, ताकि उपद्रवियों से निपट सकें
राजेंदर जादौन
चंडीगढ़, 20जुलाई। चंडीगढ़ के सैक्टर-53/54 की सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर बनी वर्षों पुरानी फर्नीचर मार्केट में अवैध कब्जे हटाने की मुहिम शुरु हो गई है। जिला प्रशासन ने कब्जे को हटाने के लिए रविवार सुबह कार्रवाईकी।
जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई के सिलसिले में चंडीगढ़ के डीसी निशांत कुमार यादव ने पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, फायर डिपार्टमेंट और अन्य संबंधित विभागों के साथ ही तीनों एसडीएम को सतर्क रहने के निर्देश दिए। ताकि शरारती तत्व माहौल खराब ना कर सकें। इस दौरान कई दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन सतर्क प्रशासन के आगे लाचार हो गए।
चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी और भारी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हालांकि ज्यादातर दुकानदारों ने अपना सामान अंदर से नहीं निकाला, उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई। दोनों साइड से रोड बंद कर कार्रवाई शुरू की गई।
गौरतलब है कि कार्रवाई के दौरान मोहाली की ओर जाने वाली सड़क अस्थायी रूप से बंद कर दी गई । प्रशासन ने लोगों से कहा कि वे आने-जाने के लिए दूसरा रास्ता अपनाएं। डीसी ने सभी विभागों से कहा कि वे अपने-अपने काम जिम्मेदारी से करें, ताकि कोई अव्यवस्था ना हो। साथ ही सभी जरूरी व्यवस्थाएं पहले से पूरी करने और मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान एक हजार पुलिसकर्मियों के साथ ही क्विक रिस्पांस टीमें भी तैनात रही। फायर विभाग अपने जरूरी उपकरणों के साथ मौके पर मौजूद था जबकि स्वास्थ्य विभाग इमरजेंसी मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करा रहा था। नगर निगम मलबा हटाएगा तो इंजीनियरिंग विभाग आवश्यक तकनीकी सहयोग करेगा।
———–