कांग्रेस में अब तक 25 बागियों पर एक्शन, रेवड़ी लड़ रहीं आजाद, बाकी हुए बगावती
चंडीगढ़ 28 सितंबर। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का काउंट-डाउन जारी है, इसी बीच सभी प्रमुख दल बगावत की आंच से बेचैन हैं। खासतौर पर भाजपा और कांग्रेस सबसे ज्यादा चिंतित हैं, क्योंकि इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के बीच ही सीधा मुकाबला माना जा रहा है।तित हैं, क्योंकि गा दीजिए हैं
बागियों को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरी तरह ‘एक्शन-मोड’ पर हैं। अब हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने 5 पूर्व विधायकों सहित 9 लोगों को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इनमें बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर, पानीपत शहर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, आरक्षित सीट नीलोखेड़ी से पूर्व विधायक राजकुमार वाल्मीकि, हथीन से पूर्व विधायक हर्ष कुमार और तिगांव से पूर्व विधायक ललित नागर के नाम शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि इन पूर्व विधायकों के अलावा पुंडरी विधानसभा से सतबीर भाना, बरोदा से पीसीसी डेलिगेट कपूर नरवाल, उचाना से वीरेंद्र गोदिया और बवानी खेड़ा से सतबीर को भी पार्टी से निष्कासित किया गया है। कुल मिलाकर कांग्रेस अब तक 25 बागी नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर चुकी है। ऐसे में बागियों से परेशान भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थक भी चाहते हैं कि भाजपा नेतृत्व भी बागियों के साथ सख्ती से निपटे।
————