आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े हैं इन हमलावरों के तार
लुधियाना 5 नवंबर। महानगर में पिछले दो हफ्ते के दौरान शिवसेना नेताओं के घरों पर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चार आरोपियों को पुलिस ने नवांशहर से गिरफ्तार किया है। जिनके संबंध आतंकी संगठन बब्बर खालसा से होने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने मंगलवार सुबह ही इस मामले में प्रेस कान्फ्रेंस कर यह खुलासा किया। उनके मुताबिक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जो मनीष, रविंदर पाल सिंह, जसविंदर और अनिल हैं। जबकि इस गैंग का मेंबर लवप्रीत फरार है।
ऐसे मिली पुलिस को लीड :
दरअसल पैट्रोल बम फेंकने के बाद भागे बाइक सवार हमलावर सेफ सिटी कैमरों में भी कैद हो गए थे। उनके हुलिए और बाइक की नंबर प्लेट की मदद से पुलिस ने उनको नवांशहर के पास से पकड़ा। यहां गौरतलब है कि लुधियाना में दो शिवसेना नेताओं के घरों पर हमले हुए थे। दोनों ही मामलों में हमलावर अलग-अलग थे। जो ज्यादातर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे। पुलिस के मुताबिक आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने पंजाब का माहौल खराब करने की नीयत से गरीब घरों के लड़कों को ‘स्लीपर-सैल’ बनाया था। इनके जरिए ही पंजाब में शिवसेना नेताओं पर हमले कराए जा रहे थे। लुधियाना में 16 अक्तूबर की रात शिवसेना नेता योगेश बख्शी के घर के बाहर हमला किया गया था। इसके बाद शिवसेना नेता हरकीरत सिंह खुराना के घर पर भी पैट्रोल बम फेंके गए। हमलावरों ने बब्बर खालसा के संचालक हरजीत सिंह उर्फ लाडी के काफी करीबी मनीष के कहने पर इन वारदातों को अंजाम दिया।
प्रभाकर मर्डर केस में यही गैंग !
सीपी चहल के अनुसार नंगल में बाइक सवारों द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के नेता विकास प्रभाकर के मर्डर केस में भी यही गैंग शामिल था। गिरफ्तार आरोपियों ने माना कि उनके ही गैंग के सदस्यों ने हरजीत सिंह के कहने पर विकास प्रभाकर का मर्डर किया था। वे चंद रुपयों की खातिर मनीष के कहने पर ऐसी वारदातें करते थे। उनके सरगना के निशाने पर कई और नेता भी है। पुलिस आरोपियों का रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ करेगी। ताकि पता चल सके कि इन आरोपियों के बाकी साथी पंजाब में कहां सक्रिय हैं। इनके मोबाइल नंबर भी खंगाले जा रहे है, ताकि हरजीत खालसा की लोकेशन मिल सके। पुलिस के मुताबिक आतंकी युवाओं को पैसों का लालच देकर सोशल साइट्स पर फंसाते हैं। पकड़े गए आरोपियों पर नशा तस्करी जैसे मामले दर्ज हैं।
ऐसे पता चला आतंकी कनैक्शन :
लुधियाना में शुक्रवार एक नवंबर की रात शिवसेना नेता हरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम से हमले का आतंकी कनेक्शन सामने आया था। यह हमला पाकिस्तान में छिपकर बैठे आतंकी रणजीत सिंह उर्फ रणजीत नीटा ने कराया था। नीटा भारत में मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल है। रणजीत सिंह नीटा के प्रमुख हैंडलर फतेह सिंह बागी ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। जिसमें उसने कहा था कि ये सिर्फ वॉर्निंग थी, अगर सुधरोगे नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। लुधियाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
———–