जगरांव में आढ़त से गेहूं चोरी करने का आरोपी काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोपी का साथी फरार, भागे थे सात बोरी गेहूं चुराकर

जगरांव, 6 मई। हठूर पुलिस ने आढ़त से गेहूं चोरी करने वाले आरोपी को काबू किया है। सात बोरी गेहूं चुराकर भागने वाला दूसरा आरोपी अभी फरार है।

जानकारी के मुताबिक मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कमलजीत सिंह की मल्ला गांव स्थित आढ़त से गेहूं चोरी हुआ था। थाना हठूर पुलिस ने वारदात के 10 दिन बाद दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान गांव मल्ला के चंदा सिंह और जश्नप्रीत सिंह के रूप में हुई। अकाली नेता व आढ़ती कमलजीत सिंह ने बताया था कि उनकी आढ़त की दुकान मल्ला गांव में है। सीजन के कारण दुकान में गेहूं की बोरियां रखी थीं।

बताते हैं कि 25-26 अप्रैल की रात को चोरों ने 50-50 किलो की 7 बोरियां चुरा लीं। पुलिस ने जांच के बाद एक आरोपी चंदा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया पूछताछ की गई। दूसरा आरोपी जश्नप्रीत सिंह अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जांच अधिकारी चोरी किए गेहूं की बरामदगी के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

————

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री