4 अक्टूबर — पंजाब के लुधियाना में दशहरा वाले दिन राम नगर इलाके में पड़ोसी ने युवक हिमांशु की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह हत्या महज 50 रुपए के विवाद से जुड़ी है। गोली चलाने वाले आरोपी गुलशन का हिमांशु के साथ पैसों का विवाद था। कई बार हिमांशु उससे पैसे मांग चुका था जिस कारण आपस में ये गाली गलोच भी हो चुके है।
गुलशन ने अपने किसी दोस्त से पिस्टल मंगवाया था और उसने हिमांशु पर गोली चला दी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस केस में गोली चलाने वाले आरोपी गुलशन को पकड़ लिया है। गुलशन पानी की टंकी में छिपा हुआ था। पुलिस इस मामले में जल्द ही खुलासा करेगी।
आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि अभी किसी अधिकारी ने नहीं की है। एसएचओ बलविंदर कौर को मामले संबंधी जानकारी लेने के लिए फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी के पास रिवॉल्वर का लाइसेंस नहीं है। उसने अपने पास अवैध हथियार रखा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिवॉल्वर आरोपी के घर से बरामद कर लिया है। भाई के साथ दुकान पर बैठा था युवक: लुधियाना के राम नगर में गली नंबर 9 में हेयर ड्रैसिंग का काम करने वाला रितेश अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। उसका छोटा भाई हिमांशु भी उसके साथ रहता था। वह करीब 5 महीने से यहीं पर साथ में रह रहे थे। गुरुवार को रितेश दुकान पर था और हिमांशु घर में था। करीब साढ़े चार बजे हिमांशु भी दुकान पर चला गया। यहां वह भाई के साथ बैठा था।
गोली मारने के बाद रिवॉल्वर घर में रखकर फरार: पूनम ने बताया कि पड़ोसी ने जैसे ही हिमांशु के माथे पर गोली मारी तो वह नीचे गिर गया। इसके बाद पड़ोसी रिवॉल्वर लेकर अपने घर में घुसा। उसने रिवॉल्वर घर में रखा और वहां से फरार हो गया। जाते-जाते वह लोगों को धमकाते हुए गया कि अगर किसी ने उसका नाम लिया तो ठीक नहीं होगा।
ग्लाडा में नौकरी करता है आरोपी: आसपास के लोगों ने बताया कि गुलशन ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी में काम करता है। लोगों को यह पता नहीं है कि वह ग्लाडा में किस पद पर काम करता है। पुलिस भी अब ग्लाडा से उसके बारे में विस्तार से जानकारी जुटाने में जुट गई है।
