दुष्कर्म का फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

-हरियाणा से जीरकपुर रिश्तेदार से मिलने आया, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर किया काबू

 

जीरकपुर 02 May : महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने व उसे गर्भवती करने के बाद रिश्ता तोडऩे वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए चौंकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा पानीपत निवासी सुनील कुमार के रुप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी जीरकपुर में किसी जानकार को मिलने आया है । पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को लक्की ढाबे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी को डेराबस्सी कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उसके खिलाफ महिला ने 15 जनवरी 2025 को पंचकुला महिला थाने में जीरो एफआईआर दर्ज हुई थी। मामला बलटाना से जुड़ा होने के चलते अगली जांच के लिए बलटाना पुलिस को केस ट्रांसफर किया गया था। आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। बलटाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

सुनील कुमार पर आरोप है कि पंचकुला की एक महिला ने नौकरी लगने के लिए उससे संपर्क किया था। वर्ष 2017 में उसने महिला को अपने बलटाना स्थित किराये के घर पर बुलाया और उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने महिला से छिपाया कि वह पहले से शादीशुदा है और एक बेटी का पिता है। जब महिला को इसका पता चला तो आरोपी ने उसे कहा कि उसका जल्द ही पहली पत्नी से तलाक होने वाला है जिसके बाद वह उससे शादी कर लेगा। बाद में महिला गर्भवती हो गई और उसने लडक़े को जन्म दिया। शादी की बात करने पर सुनील ने उसे मना कर दिया और उसके साथ सभी संबंध तोड़ लिए। महिला ने पंचकुला महिला थाने में आरोपी सुनील के खिलाफ उसे नौकरी लगाने व शादी का झूठा वायदा कर दुष्कर्म करने की शिकायत दी थी। पुलिस ने इसमें जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला बलटाना पुलिस को सौंपा था।

अमृतसर में 9 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो महिला ड्रग तस्करों समेत छह गिरफ्तार विदेशी गैंगस्टर हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी जट्ट मॉड्यूल चलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था: डीजीपी गौरव यादव दोनों मॉड्यूल में एक जैसे पाक-स्थित तस्कर हैं, जो हेरोइन की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर

अमृतसर में 9 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो महिला ड्रग तस्करों समेत छह गिरफ्तार विदेशी गैंगस्टर हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी जट्ट मॉड्यूल चलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था: डीजीपी गौरव यादव दोनों मॉड्यूल में एक जैसे पाक-स्थित तस्कर हैं, जो हेरोइन की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर