watch-tv

गुरदासपुर : लॉरेंस के नाम पर एनआरआई से मांगी 75 लाख की रंगदारी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विदेशी नंबर से कॉल खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बता धमकाया था एनआरआई को

गुरदासपुर 20 दिसंबर। यहां पुलिस ने लॉरेंस गैंग के नाम से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को काबू किया है। उसके पास से दो लाख कैश भी बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने विदेशी नंबर से कॉल करके इमिग्रेशन सेंटर के एनआरआई मालिक से 75 लाख रंगदारी मांगी थी। जिसे पुलिस ने 10 दिन में ट्रेस कर लिया। थाना तिब्बड़ के एसएचओ अमृतपाल सिंह के मुताबिक संदीप सिंह कंग निवासी गांव भंगवां अपने बड़े भाई हरमनप्रीत सिंह कंग के साथ इमीग्रेशन सलाहकार के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने 9 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि रात करीब सवा 9 बजे उसके फोन पर विदेशी नंबर से फोन आया था।

शिकायतकर्ता में बताया कि आरोपी ने खुद को लॉरेंस ग्रुप का व्यक्ति बताया और अपने नाम यासिन अख्तर बताया। कॉल करने वाले उसे धमकी देते हुए 75 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और नहीं देने की सूरत में उनको और उनके भाई हरमनजीत सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी। यहां काबिलेजिक्र है कि पंजाब में लगातार कारोबारियों को नामी गैंगस्टर के नाम पर थ्रेट-कॉल मिलती रही हैं।

————

Leave a Comment