गुरदासपुर : लॉरेंस के नाम पर एनआरआई से मांगी 75 लाख की रंगदारी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विदेशी नंबर से कॉल खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बता धमकाया था एनआरआई को

गुरदासपुर 20 दिसंबर। यहां पुलिस ने लॉरेंस गैंग के नाम से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को काबू किया है। उसके पास से दो लाख कैश भी बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने विदेशी नंबर से कॉल करके इमिग्रेशन सेंटर के एनआरआई मालिक से 75 लाख रंगदारी मांगी थी। जिसे पुलिस ने 10 दिन में ट्रेस कर लिया। थाना तिब्बड़ के एसएचओ अमृतपाल सिंह के मुताबिक संदीप सिंह कंग निवासी गांव भंगवां अपने बड़े भाई हरमनप्रीत सिंह कंग के साथ इमीग्रेशन सलाहकार के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने 9 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि रात करीब सवा 9 बजे उसके फोन पर विदेशी नंबर से फोन आया था।

शिकायतकर्ता में बताया कि आरोपी ने खुद को लॉरेंस ग्रुप का व्यक्ति बताया और अपने नाम यासिन अख्तर बताया। कॉल करने वाले उसे धमकी देते हुए 75 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और नहीं देने की सूरत में उनको और उनके भाई हरमनजीत सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी। यहां काबिलेजिक्र है कि पंजाब में लगातार कारोबारियों को नामी गैंगस्टर के नाम पर थ्रेट-कॉल मिलती रही हैं।

————

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर एक ही समय की छापेमारी दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान हथियार एक्ट के अधीन तीन मुकदमों में शामिल 205 व्यक्तियों की जांच की गई: स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मज़बूत नाके किये स्थापित युद्ध नशों विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हज़ार से अधिक नशा तस्कर काबू 159वें दिन, 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफ़ीम समेत 128 नशा तस्कर काबू डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी