watch-tv

धान लिफ्टिंग के दौरान विवाद होने पर मुनीम का काटा कान, गलत बैग लोड़ करने पर जताया था एतराज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 28 नवंबर। फाजिल्का की अनाज मंडी में लिफ्टिंग दौरान लड़ाई होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में मुनीम का कान काट दिया गया है , जिससे वह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी जा रही है। जानकारी देते हुए जख्मी युवक गुरदीप सिंह ने बताया कि वह सरहदी गांव दोना नानका का रहने वाला है और फाजिल्का की अनाज मंडी में बतौर मुनीम कार्य करता है। उसने आरोप लगाया कि वह धान की लिफ्टिंग करवा रहा था कि लिफ्टिंग के दौरान मजदूरों द्वारा गलत बैग लोड किए जा रहे थे। जिसे लेकर उसके द्वारा विरोध किया गया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान मजदूरों ने बैग उठाने वाली कुंडी से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसका उसका कान कट गया। घायल को इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उधर, फाजिल्का के डीएसपी तरसेम मसीह का कहना है कि मामला उनके ध्यान में नहीं है। उन्होंने कहा कि वह एसएचओ से बात करते है और इस संबंध में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment