अमृतसर 27 सितंबर। पंजाब के अजनाला में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के काफिले का एक्सीडेंट हो गया। उनके साथ चल रही डीएसपी की थार गाड़ी बस से टकरा गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब सुखबीर बादल राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे थे। घटना विछोहा गांव में हुआ। इसी दौरान काफिले में चल रही डीएसपी की थार गाड़ी बस से टकरा गई। इसके चलते कार आगे चल रही फॉरच्यूनर कार में टकरा गई। इसके बाद काफिला रुक गया। सभी उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कारों और बस के पास पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। सूचना पर लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई और मामले की जानकारी ली।
अजनाला दौरे पर आए से सुखबीर बादल
पुलिस के मुताबिक, सुखबीर बादल अजनाला दौरे पर थे। वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे और राहत सामग्री पहुंचा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले में शामिल डीएसपी इंदरजीत सिंह की थार गाड़ी आगे चल रही बस से टकरा गई। इससे बेकाबू हुई थार गाड़ी आगे चल रही काफिले की ही फॉरच्यूनर कार में टकरा गई। यह फॉरच्यूनर का अकाली नेता की है। टक्कर होते ही सभी वाहन रुक गए।
एयरबैग खुले, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ
हादसा होते ही काफिले में शामिल सभी वाहन रुक गए। सभी तुरंत थार गाड़ी के पास पहुंचे और अंदर से डीएसपी और अन्य को बाहर निकाला। जिस वक्त हादसा हुआ, उसके तुरंत बाद थार गाड़ी के एयरबैग खुल गए थे। इस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मगर, थार और बस का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
—