हरियाना/यूटर्न/29 अगस्त: रोहतक में टोहाना के राइस मिल मालिक के बेटे की जेल रोड के पास कार पलटने से मौत हो गई। 22 साल तन्मय चौधरी को लेकर ड्राइवर दिल्ली से घर लेकर जा रहा था। हादसे में ड्राइवर की कमर की रीढ़ की हड्डी भी टूट गई। शिवाजी कॉलोनी थाने में यूपी नंबर की कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद जिले के कस्बे टोहाना की ऑटो मार्केट निवासी विशाल जांगड़ा ने बताया कि वह राइस मिल मालिक प्रवीण चौधरी की कार पर ड्राइवर के तौर पर नौकरी करता है। 27 अगस्त को राइस मिल मालिक के बेटे तन्मय चौधरी को लेने दिल्ली गया था। तन्मय देहरादून में लॉ का कोर्स करता था, जो अभी पूरा हुआ है। दिल्ली से वापस लौटते समय तन्मय कार की पिछली सीट पर बैठा था। रोहतक में सुनारिया जेल रोड के पास पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इससे उसकी कार असंतुलित होकर सडक़ किनारे गड्ढों में पलट गई। राहगीरों ने किसी तरह तन्मय व उसे बाहर निकाला और पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया, जहां डॉक्टरों ने तन्मय को मृत घोषित कर दिया। जबकि जांच में उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर मिला। सूचना पाकर परिवार के लोग रोहतक पहुंचे। साथ ही शिवाजी कॉलोनी थाने में आरोपी कार के चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग का केस दर्ज कराया। कार यूपी नंबर की बताई जा रही है।
खरखौदा आईटीआई के छात्र की हाइवा से टक्कर में मौत, दो घायल
उधर, सोनीपत के खरखौदा स्थित आईटीआई के तीन छात्र बाइक पर सवार होकर झज्जर जा रहे थे। सांपला बाईपास पर झज्जर रोड पर बाइक डंपर में जा घुसी, जिसमें सोनीपत जिले के गांव गोपालपुर के युवक सागर की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। सोनीपत जिले के गांव रोहणा निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खरखौदा आईटीआई में पढ़ता है। साथ में गोपालपुर गांव का युवक सागर भी कोर्स कर रहा है। सागर ने उसे कहा कि उसे झज्जर किसी काम से जाना है। सागर के साथ रोहणा गांव युवक बालाजी भी था। तीनों बाइक पर सवार होकर झज्जर के लिए चल पड़े। सागर बाइक चला रहा था। जब सांपला में बाईपास पर झज्जर रोड की तरफ मुड़े तो आगे चल रहे डंपर चालक ने एक दम गलत दिशा में कट मार दिया। इससे बाइक डंपर के पीछे जा घुसी। बाइक चला रहे गंभीर रूप से घायल सागर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दीपक व बालाजी को भी चोटें आई। डंपर चालक ने अपना नाम राजकुमार निवासी खेड़ी दमकन बताया। हादसे की सूचना पाकर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीपक के बयान पर डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।
————-
रोहतक में कार पलटने से हादसा- टोहाना के राइस मिल मालिक के बेटे की मौत, ड्राइवर की रीढ़ की हड्डी टूटी
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अब बोतल बंद हवा भी बिकेगी बाजार में
Janhetaishi
जीवन में उन्नति के लिए आवश्यक है उत्साह और आनंद
Janhetaishi