अस्पताल में भर्ती कराया
डेराबस्सी 05 Aug : बरवाला रोड स्थित गांव भगवानपुर में बीती रात दुकान पर पैसों को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन युवक घायल हो गए हैं । जिन्हें डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।घायलों की पहचान सचिन, विशाल, दीपक और दूसरे पक्ष के सुखबीर सिंह और गोपाल सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी देने वाले सचिन चौरसिया ने बताया कि उनके भतीजे दीपक की गांव भगवानपुर में गुरुद्वारा साहिब के पास परचून की दुकान है। जहां कल रात करीब साढ़े दस बजे गांव के दो युवक सुखबीर और गोपाल कुछ सामान लेने आए। सामान देने के बाद जब उसने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने भतीजे को पीटना शुरू कर दिया। जब वह अपने बड़े भतीजे विशाल के साथ उसे बचाने आया तो उक्त जानिया ने उसके साथ भी मारपीट की।
उधर, दूसरे पक्ष के सुखबीर व गोपाल ने बताया कि जब वे दुकान पर सामान खरीदने गए तो दुकानदार ने पिछले बकाया पैसे मांगे जो वे उसके दूसरे भाई को दे चुके थे। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इतने में दुकानदार का भाई आया और उनके साथ हाथापाई करने लगा। जब उसने विरोध किया तो अंदर से कुछ अन्य लोग आए और उनकी जमकर पिटाई कर दी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गया।
जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि कुछ घायलों को चंडीगढ़ के सैक्टर 32 रेफर किया गया है। उनके बयान दर्ज करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
फोटो कैप्शन
डेराबस्सी सिविल अस्पताल में पहुंचे ज़ख्मियों की तस्वीर।