दुकान के पुराने पैसों को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन युवक घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अस्पताल में भर्ती कराया

 

डेराबस्सी 05 Aug : बरवाला रोड स्थित गांव भगवानपुर में बीती रात दुकान पर पैसों को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन युवक घायल हो गए हैं । जिन्हें डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।घायलों की पहचान सचिन, विशाल, दीपक और दूसरे पक्ष के सुखबीर सिंह और गोपाल सिंह के रूप में हुई है।

 

जानकारी देने वाले सचिन चौरसिया ने बताया कि उनके भतीजे दीपक की गांव भगवानपुर में गुरुद्वारा साहिब के पास परचून की दुकान है। जहां कल रात करीब साढ़े दस बजे गांव के दो युवक सुखबीर और गोपाल कुछ सामान लेने आए। सामान देने के बाद जब उसने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने भतीजे को पीटना शुरू कर दिया। जब वह अपने बड़े भतीजे विशाल के साथ उसे बचाने आया तो उक्त जानिया ने उसके साथ भी मारपीट की।

उधर, दूसरे पक्ष के सुखबीर व गोपाल ने बताया कि जब वे दुकान पर सामान खरीदने गए तो दुकानदार ने पिछले बकाया पैसे मांगे जो वे उसके दूसरे भाई को दे चुके थे। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इतने में दुकानदार का भाई आया और उनके साथ हाथापाई करने लगा। जब उसने विरोध किया तो अंदर से कुछ अन्य लोग आए और उनकी जमकर पिटाई कर दी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

 

जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि कुछ घायलों को चंडीगढ़ के सैक्टर 32 रेफर किया गया है। उनके बयान दर्ज करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

 

फोटो कैप्शन

डेराबस्सी सिविल अस्पताल में पहुंचे ज़ख्मियों की तस्वीर।

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव