अबोहर के न्यू वियरवेल शोरूम मालिक की हत्या, गाड़ी से उतरते ही गोलियां मारीं, लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 7 जुलाई। बोहर में फैशन डिजाइनर और बड़े कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उनके शोरूम न्यू वियरवेल के बाहर गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। इसके बाद बदमाश एक बाइक छीनकर भाग गए। इस घटना के 2 सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। पहले फुटेज में बदमाश हत्या से पहले शोरूम के पास एक रेहड़ी के पीछे छुपकर पिस्टल लोड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरे फुटेज में वे हत्या के बाद कुछ दूरी पर बाइक छोड़कर, एक कार में फरार होते हुए दिख रहे हैं। उधर संजय वर्मा पर दिनदहाड़े हुए हमले की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं। अबोहर में गुस्साए व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दी। व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रहे हैं। बताया जा रहा है कि संजय की छाती से डॉक्टरों ने 12 गोलियां निकालीं। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग के शूटर आरजू बिश्नोई के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करके लिखा गया- ‘हमने इसे फोन किया था, लेकिन इसने हमें पहचानने से मना कर दिया।’ हालांकि दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता। आरजू बिश्नोई के नाम से सामने आई पोस्ट में लिखा- ये जो न्यू वियरवेल अबोहर की हत्या हुई है। उसकी जिम्मेवारी मैं गोल्डी ढिल्लों, आरजू बिश्नोई और शुभम लोनकर महाराष्ट्र लेते हैं। इसको हमने कॉल किया था कोई मैटर को लेकर। इसने पहचानने से मना कर दिया तो इसको यह बताने के लिए हमने ठोक दिया कि पता चल जाए हम कौन हैं। ये हमारे दुश्मनों को सपोर्ट करता था। जो भी हमारे खिलाफ जाएगा, उसको मिट्टी में मिला देंगे।

Leave a Comment