27 सितम्बर– बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक sharma इस एशिया कप में 300 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं. अभिषेक एशिया कप टी20 के इतिहास में किसी एक एडिशन में 300 का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वर्ल्ड नंबर 1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप टी20 के एक एडिशन में सर्वाधिक रन बनाकर इतिहास रच दिया है. पंजाब के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी सुपर फोर मैच में मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 34 रनों की जरूरत थी.उन्होंने भारत की पारी के 5वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा एशिया कप टी20 के किसी एक एडिशन में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.
पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने 2022 एशिया कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के लिए छह मैच खेले और कुल 281 रन बनाए थे . वहीं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के नाम अब छह मैचों में 309 रन हो गए हैं. उन्होंने दुष्मंथा चमीरा के ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ा. इस लिस्ट में विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने 2022 एशिया कप में पांच मैच खेले और 276 रन बनाए थे.
