होनहार चैस-प्लेयर आरव राज्य स्तरीय मुकाबले के लिए चुना गया
बलविंदर आजाद
बरनाला 18 अक्टूबर। वाईएस स्कूल प्रायोगिक शिक्षा और अद्भुत अध्यापन के लिए प्रसिद्ध है। यहां छात्रों को खेलों में प्रदर्शन, अभ्यास और प्रतियोगिता में भाग लेने के अवसर दिए जाते हैं। उनके निरंतर प्रयासों के कारण वाईएस. समूह के छात्रों ने अब तक विभिन्न खेलों में 6185 पदक जीत चुके हैं। इस बार भी अंडर-11 (बालक) स्कूल के छात्र आरव ने जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया।
उन्होंने पूरे उत्साह से प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का सबूत देते हुए स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बना लिया। उल्लेखनीय है कि इस साल अन्य ज़ोनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी वाईएस. स्कूल बरनाला के छात्रों ने 14 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक और 14 कांस्य पदक जीते हैं।स्कूल के 15 छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चुना गया है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती बिन्नी पुरी और स्कूल के वाइस प्रिंसिपल मोहित जिंदल ने छात्र और उसके माता-पिता को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।
———–