हरियाना/यूटर्न/10 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी ने 9 उंमीदवारो की दूसरी सूची जारी कर दी। इससे पहले पहले पार्टी ने 20 उंमीदवारों के नाम का ऐलान किया था। अब तक पार्टी 29 उंमीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। आप ने बीजेपी छोडक़र आए पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह को हिसार की बरवाला सीट से मैदान में उतारा है। उन्होंने 1991 में हिसार की घिराय हलके सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। चुनाव में उन्होंने पूर्व डिप्टी पीएम देवीलाल को पराजित किया था। इसके अलावा पार्टी ने थानेसर से कृष्ण बजाज, इंदरी से हवा सिंह, रातियां से मुखतयार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बेनीवाल, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, तिगांव से अबास चंदेला को प्रत्याशी बनाया है। सढ़ोरा से रिता बामणिया को प्रत्याशी बनाया है।
गठबंधन पर दूसरे नेताओं से पूछे
बता दें कि आप से गठबंधन टूटने के बाद यह कांग्रेस की दूसरी लिस्ट है। इससे पहले सोमवार को आप ने 20 उंमीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। आप से गठबंधन की संभावनाएं खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि इस बारे में दूसरे नेता बात कर रहे हैं। वे ही इसके बारे में बता पाएंगे। हरियाणा आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हम सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच मुकाबला अन्य पार्टियां दूर-दूर तक नहीं है।
जवाहर लाल बीजेपी की टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव
बावल से कांग्रेस के बागी जवाहर लाल ने 2009 में बीजेपी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उनकी हार हुई थी। इसके बाद वे कांग्रेस में चले गए और करीब 14 साल तक पार्टी के साथ रहे। लेकिन, कांग्रेस से इस बार टिकट मिलने की संभावना नहीं दिखी तो वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए आप ने बावल से टिकट दिया है।
कुरूक्षेत्र में बीजेपी के सबसे पुराने चेहरे थे कृष्ण बजाज
कृष्ण बजाज कुरूक्षेत्र में बीजेपी के सबसे पुराने चेहरे रहे हैं। करीब 45 साल तक बीजेपी से राजनीति कर चुके हैं। इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी ने उन्हें थानेसर से उंमीदवार बनाया है।
————–