विहिप प्रवक्ता ने पलटवार करने के साथ आप
के नेता की शिकायत कर दी चुनाव आयोग से
लुधियाना 20 अप्रैल। आम आदमी पार्टी के तेजतर्रार नेता संजय सिंह फिलहाल संघ-परिवार के ‘रडार’ पर आ गए हैं। दरअसल जेल से जमानत पर बाहर आने के बावजूद आप नेता के सुर नरम पड़ने की बजाए ज्यादा तल्ख दिखे। संजय सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में सीधे संघ पर हमला बोला था।
उनका आरोप था कि संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने आरक्षण को खत्म करने की बात कही है। संघ आरक्षण विरोधी है। अपने पक्ष को मजबूत दिखाने के लिए उन्होंने मनमोहन वैद्य का एक पुराना वीडियो भी चलाया। जिस पर हमलावर विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि संजय सिंह बयानों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत कर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस मामले में उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की गई है।
लगे हाथों संघ-परिवार अब आप नेता संजय सिंह पर हमलावर है। मीडिया में आप नेता पर पलटवार करने के साथ ही बीजेपी की आईटी सेल भी एक्टिव है। उसके जरिए भी आप पर पलटवार करते हुए संघ की हिमायत में जवाब दिए जा रहे हैं।
संजय सिंह को डराने की कोशिश
विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर यह भी कहा कि लगता है बेल पर छूटे झूठे नेता संजय सिंह फिर जेल जाने की जल्दी है। इस बार उन्होंने अपनी गंदी जुबान से जिस पर कीचड़ उछला है, वह विश्व का सबसे बड़े संगठन @RSSorg है। अपनी झूठ या मिथ्यारोप पर यदि उन्होंने और @AamAadmiParty ने माफी नहीं मांगी तो दिल्ली की राष्ट्रभक्त जनता भी उन्हें नहीं छोड़ेगी। साथ ही जयपुर फेस्टिवल में संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य के दिए बयान का वीडियो भी जारी कर सफाई दी है कि उन्होंने हकीकत में आरक्षण का विरोध नहीं किया था।
————-