पटियाला 10 जनवरी। पटियाला में आम आदमी पार्टी (आप) अपना मेयर बनाने में कामयाब रही है। सर्वसम्मति से कुंदन गोगिया को मेयर चुना गया है। हरिंदर कोहली सीनियर डिप्टी मेयर और जगदीप जग्गा को डिप्टी मेयर चुना गया है। इस मौके पर आप के स्टेट प्रधान अमन अरोड़ा और सेहतमंत्री बलबीर सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश पटियाला का विकास है। चुनाव के समय जो गारंटियां दी गई थीं, उसे पूरा किया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि सभी दलों के पार्षदों में एक समान काम करवाए जाएंगे। इस मौके आप प्रधान अमन अरोड़ा ने बताया कि कल राज्य भर के 8 शहरों की नगर परिषदों का नेतृत्व पार्टी को मिला था। वहीं, अब पटियाला के सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से आप नेता कुंदन गोगिया को मेयर, हरिंदर कोहली को सीनियर डिप्टी मेयर और जगदीप जग्गा को डिप्टी मेयर चुना। उन्होंने कहा कि आप के नेतृत्व में आने वाले वर्ष पंजाब के लिए शहरी विकास का नया युग साबित होंगे।
पटियाला में AAP ने जीती 43 सीटें
पटियाला नगर निगम में कुल 60 वार्ड है। इनमें से आम आदमी पार्टी ने कुल 43 सीटें जीती थी। जबकि कांग्रेस को 4, भाजपा को 4 और शिरोमणि अकाली दल के 2 उम्मीदवार चुनाव जीते थे। जबकि 7 वार्ड पर चुनाव नहीं हुए थे। हालांकि आम आदमी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत था। ऐसे में पार्टी की तरफ से पहली बार अपना मेयर बनाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था चुनाव का मामला
पटियाला में इस बार निगम चुनाव काफी सुर्खियों में रहे थे। क्योंकि जब नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन था। इस दौरान नामांकन केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी थी। इस दौरान भीड़ में कुछ लोग पहुंचे थे, जो भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की फाइलें छीनकर फरार हो गए थे। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं से गलत व्यवहार हुआ था। इसके बाद यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने मतदान से ठीक एक दिन पहले सात वार्डों के चुनाव कैंसिल कर दिए थे।