आप वर्कर की कांग्रेस वर्करों ने की पिटाई, जख्मी का आरोप बूथ कैप्चरिंग करने से रोकने पर किया हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 3 जून। ईसा नगरी के ग्राउंड में एक आम आदमी पार्टी के वर्कर की कुछ युवकों ने पिटाई की। युवक का आरोप है कि हमलावर कांग्रेस पार्टी के वर्कर थे, जो कि चुनाव के दिन बूथ कैप्चर करना चाहते थे, लेकिन बूथ कैपचर करने से रोकने पर ही रंजिश में उस पर हमला किया गया। इस मारपीट की वीडियो भी सामने आई। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने ईस्सा नगर की नैलसन सहोता की शिकायत पर रमन रमेश कांग्रेस वर्कर, रमेश, बोनी और मनोज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित नैलसन सहोता निवासी ईस्सा नगरी ने पुलिस को बताया कि वह 1 जून को आम आदमी पार्टी के पोलिंग बूथ के पास खड़ा था। वह वोट डाल कर बाहर आया तो रमन रमेश ने उसके साथ बहसबाजी करने की कोशिश की। वह जैसे ही 11 बजे ईस्सा नगरी ग्राउंड नजदीक गया तो आरोपियों ने उसे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। नैलसन ने कहा कि कांग्रेस के ये वर्कर बूथ कैप्चरिंग करने की योजना बनाकर आए थे। लेकिन आप वर्करों ने उन्हें रोक लिया। नैलसन ने कहा कि उक्त युवकों ने उसके कान पर बेसबास का डंडा भी मारा जिस कारण उसे अब सही सुनता भी नहीं है।