शाही शहर पटियाला में आप तो फगवाड़ा में कांग्रेस ने मारी बाजी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नगर निगम चुनाव में सत्ताधारी आप और कांग्रेस में जोर-आजमाईश

पटियाला, फगवाड़ा 22 दिसंबर। नगर निगम चुनाव में पंजाब के सभी इलाकों से चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। फगवाड़ा में कांग्रेस ने प्रमुख विपक्षी दल के तौर पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को खासा करारा झटका दिया।

फगवाड़ा में सत्ताधारी पार्टी आप को महज 12 सीटों पर संतोष करना पड़ा। जबकि कांग्रेस ने शानदार बढ़त हासिल करते हुए कुल 22 सीटें हासिल कीं। जबकि बीजेपी यहां महज पांच सीटों पर सिमट गई। जबकि शिरोमणि अकाली दल-बादल को सिर्फ दो सीटें ही हासिल हो सकीं। यहां भी लुधियाना की तर्ज पर अकालियों से बेहतर स्थिति आजाद उम्मीदवारों की रही, उनके खाते में तीन सीट चली गईं।

दूसरी तरफ, शाही शहर पटियाला में निगम चुनाव के दौरान आप को 35 सीटें हासिल हो गईं। जबकि कांग्रेस को महज दो तो बीजेपी को चार सीटें मिलीं। शिअद को भी यहां महज दो ही सेटीं मिलीं।

———–

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा