watch-tv

आप सुप्रीमो केजरीवाल के बयान को गलत तरीके से एडिट कर किया वायरल, छह एफआईआर दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 24 दिसंबर। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के एस.सी. एस.टी. भाईचारे संबंधी दिए बयान को किसी व्यक्ति द्वारा एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिसके चलते इस संबंध में लुधियाना पुलिस के अलग अलग थानों में शिकायतें पहुंची। पुलिस द्वारा छह एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिसमें थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने जवाहर नगर कैंप के कपिल कुमार सोनू, दूसरे मामले में थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने विजय दानव, तीसरे मामले में थाना दुगरी की पुलिस ने फेस-2 के हरी सिंह, चौथे मामले में थाना साहनेवाल की पुलिस ने साहनेवाल के सवरन कुमार, पांचवें मामले में थाना हैबोवाल ने हैबोवाल कलां के मनप्रीत सिंह और छट्‌ठे मामले में थाना मॉडल टाउन पुलिस ने सोनू कल्याण की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आम आदमी पार्टी के वॉर्ड 72 से पार्षद चुने गए कपिल कुमार सोनू ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंदर केजरीवाल की एस.सी. एस.टी. भाईचारे संबंधी दिए गए भाषण की वीडियो को एडिट करके गलत तरीके से बनाया गया। जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस तरह करके आम जनता की शांति भंग की जा रही है। इसी के साथ साथ देश में रहने वाले हर एससी व एसटी भाईचारे की भावनाओं को को ठेस पहुंचाई गई है। वहीं इसके साथ अरविंद केजरीवाल की छवि को भी खराब करने का प्रयास किया गया है। जिसके चलते उन्होंने इस संबंधी पुलिस को शिकायत दी। हालांकि विजय दानव समेत बाकी शिकायतकर्ताओं द्वारा भी इन्हीं आरोपों के तहत पुलिस को शिकायत दी गई। जिसके चलते पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Leave a Comment