watch-tv

आप के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा ने मातृ शोक पर जिंदल परिवार से मिल जताई संवेदना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नामी उद्यमी बदीश जिंदल की माता का गत दिनों हो गया था निधन

लुधियाना 6 जनवरी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा पार्टी वर्करों के साथ नामी उद्यमी बदीश जिंदल के निवास पर पहुंचे। उन्होंने जिंदल की माता इंदिरा देवी के स्वर्गवास पर परिवार के साथ गहरी शोक संवेदना जताई।

अरोड़ा ने परिवार के साथ दुख सांझा करते कहा कि जिंदल उनके परिवार के सदस्य की तरह हैं। पूरी आम आदमी पार्टी जिंदल परिवार के दुख में शामिल है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा, पंजाब के इलैक्शन कमिश्नर सिबिन सी, पूर्व चीफ सैक्रेटरी अनुराग वर्मा, एडीशनल चीफ सैक्रेटरी तेजवीर सिंह, सीनियर आईएएस. अधिकारी नीलकंठ अवध, के.शिवा प्रसाद, प्रिंसीपल सेक्रेटरी राहुल तिवारी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रदीप अग्रवाल, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण विभाग के चेयरमैन आदर्श पाल विग, सैंट्रल जीएसटी कमिश्नर विकास कुमार, डायरैक्टर इंडस्ट्रीज डीपीएस. खरबंदा, डायरैक्टर डिस्ट्रीब्यूशन पंजाब बिजली बोर्ड डीपीएस ग्रेवाल, मेडिकल कमिश्नर ईएस.आई. दीपिका गोविल, रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर परमपाल सिंह मैंगी, धीरज गुप्ता, सौरभ स्वामी, राष्ट्रीय इस्पात निगम के डायरैक्टर कमर्शियल जीवीएन प्रसाद, डायरैक्टर इन्वैस्टीगेशन जीएसटी जसकरण बराड़, पंजाब प्रदूषण विभाग के चीफ इंजीनियर करुणेश गर्ग, ईएसआई के डिप्टी डायरैक्टर अजय सिंह ने भी जिंदल परिवार को शोक सन्देश भेजे।

जिंदल परिवार के साथ दुख में शामिल होने जगदीप सिंघल, राजकुमार सिंगला, रमन गुप्ता, अनिल गुप्ता, घनश्याम रावत, इंदरजीत नवयुग, राजिंदर सरहाली, सचिन गुप्ता, नीरज गुप्ता, संजय गुप्ता, कपिल जिंदल और रेशम सग्गू आदि पहुंचे।

———–

Leave a Comment